रक्षा सूत्र बांध लिया सुरक्षा का वादा

चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह में बच्चों ने बड़ों को बांधे रक्षा सूत्र
चाइल्ड लाइन अजमेर के द्वारा मनाए जा रहे दोस्ती सप्ताह के अन्तर्गत बाल समूह के बच्चों ने प्रषासनिक, पुलिस व न्यायिक अधिकारियों के रक्षा सूत्र बांधकर ग्रीटींग कार्ड भेंट किए।
समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने बताया कि चाइल्ड लाइन के सहायक संगठन राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था की टीम के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकमचन्द बाल समूह के बच्चों ने जिला कलेक्टर गौरव गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक भोलाराम, राजेष मीणा उप पुलिस अधीक्षक दक्षिण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धोकल राम कसवां, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव राकेष गोरा एवं मानव तस्करी विरोधी ईकाई टीम के रक्षा सूत्र बांधा एवं ग्रीटींग कार्ड भेंट किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री राकेष गोरा ने बच्चों को कोर्ट का भ्रमण कराते हुए कोर्ट की कार्यवाही के बारे में बताया।
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन शहर समन्वयक कुषाल सिंह रावत, केन्द्र समन्वयक नानूलाल प्रजापति व टीम के प्रेमनारायण, वनिता पंवार, विक्रम सिंह, राजेन्द्र पंवार, डिम्पल कुमावत, राजेष कुमार, सुनिल दत्त आदि ने सहयोग किया।

नानूलाल प्रजापति
समन्वयक
चाइल्ड लाइन अजमेर
मो.न. 9829945446

error: Content is protected !!