जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2017

युवाओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
अजमेर, एक दिसम्बर। जिला युवा बोर्र्ड अजमेर एंव राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ऎसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2017 का आयोजन राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को किया गया।
गाईड सीओ अनिता तिवारी ने बताया कि अजमेर जिले के 9 ब्लॉकों से युवा प्रतिभाआें ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिताओ में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी सूचना केन्द्र संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। यह समारोह 6 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।
ये रहे विजेता
उन्होंने बताया कि सामूहिक लोक नृत्य – तनुजा मेहरात एण्ड पार्टी, हिन्दुस्तानी गायन – सुमन, कत्थक नृत्य – निमिषा त्यागी, तबला – विष्णु प्रसाद, गिटार – सारांश साखला, बांसुरी – श्री यश शर्मा, नाटक – शुभ बंसल एण्ड पाटीर्, हारमानियम – श्री मयंक गर्ग, आशुभाषण – भावना शर्मा, चित्रकला – शिक्षा सोनी, सामूहिक गायन – प्रीति आर्य एण्ड पार्टी, मृदंग – केशव शर्मा, भरतनाट्यम – सृष्टि राठौड़ विजेता रहे।
महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर विजेताआें को मण्डल चीफ कमिश्नर श्री महेन्द्र विक्रम सिंह, स्टेट कमिश्नर रोवरिंग श्री सूरज गर्ग, मण्डल कोषाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री विनोद दत्त शर्मा ने विजेताओ को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री कमल प्रकाश किशनानी, राजस्थान युवा बोर्ड जयपुर के सदस्य श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत व श्री ललित कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारम्भ किया।

error: Content is protected !!