लक्ष्मण सिंह खोखावत बने पतंजलि युवा भारत संगठन के जिला प्रभारी

योग व स्वदेशी को घर- घर पहुचाना है- लक्ष्मण सिंह खोखावत

योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज के पतजंलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा युवा भारत संगठन राजसमन्द के जिला प्रभारी पद पर छापली (भीम) निवासी पन्द्रह वर्षों से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जुड़े रहे युवा कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह खोखावत को युवा भारत संगठन के राजस्थान प्रभारी नरेंद्र परिहार, भारत स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हनुमंत सिंह दहिया ने नियुक्त किया है। नवनियुक्त जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह खोखावत अति शीघ्र अपनी जिला स्तरीय ,तहसील स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे।नवनियुक्त जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह खोखावत ने बताया कि इस जिम्मेदारी को निभाते हुए हमें योग प्राणायाम को जन-जन तक पहुंचाएंगे और योग ,आयुर्वेद स्वदेशी स्वाभिमान की पुनः स्थापना की जाएगी। युवाओं को योग ऋषि स्वामी रामदेव की राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ते हुए स्थानीय स्तर पर कार्य करेंगे और पतंजलि योगपीठ से जुड़े योग प्रचारक, सिक्योरिटी सेवा सहित विभिन्न प्रकल्पों में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाएंगे। खोखावत को जिला प्रभारी बनाये जाने पर जिलाध्यक्ष पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल रेगर, भारत स्वाभिमान न्यास के आर. एल. चौबीसा , मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवन्तसिंह मण्डावर, मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, डॉ. सूर्य भवानी सिंह चावड़ा, मधुसूदन जोशी, ललित सिंह चौहान, मूलराज सिंह, मंगल सिंह दरीबा, सुखदेव सिंह, दिनेश कुमार, दुर्गा प्रसाद सिंघानिया, कैप्टन नारायण सिंह रावत, चंदन सिंह खोखावत, भूपेंद्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!