‘‘सुराज विकास प्रदर्शनी’’ एवं विशाल आम सभा 17 को

अजमेर, 16 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, तोपदड़ा पर सुराज प्रदर्शनी एवं विशाल आमसभा का आयोजन प्रातः 11 बजे होगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि समारोह में जिला प्रभारी मंत्री एवं सामान्य प्रशासन विभाग एवं मोटर गैराज मंत्री श्री हेमसिंह भडाना सहित शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं श्री शत्रुघ्न गौतम, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, श्री शंकर सिंह रावत एवं सुशील कंवर पलाड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सुराज विकास प्रदर्शनी का आयोजन जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रदेश तथा जिले में गत चार वर्षो में हुए विकास कार्यो को दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी में समस्त विभागों द्वारा भी अपनी अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही रोजगार मेला, खादी मेला, सहकार मेला, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में जिले में गत चार वर्षो में हुए विकास कार्यों पर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशाल आम सभा का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में जिलेवासी भाग लेंगे।

होंगे लाभार्थी लाभान्वित

आम सभा में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। राजस्थान कौशल आजीविका मिशन, अजमेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक, नगर निगम, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्यान, नेहरू युवा केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं अग्रणी बैंक के माध्यम से लाभ प्राप्त करने वाले चिन्हित व्यक्तियों को समारोह में लाभान्वित किया जाएगा।

होगा वृहद कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन

उन्होने बताया कि समारोह स्थल पर उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा वृहद कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें अजमेर जिले एवं अन्य जिलों के विभिन्न नियोजकों द्वारा विभिन्न योग्यताओं से संबंधित कुशल एवं अकुशल बेरोजगारों का मौके पर ही प्रारम्भिक चयन किया जाएगा।

माइल स्टोन फोटो कॉन्टेस्ट के विजेता होंगे सम्मानित

वर्तमान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित माइल स्टोन फोटो कॉन्टेस्ट के विजेताओं को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता में 7 श्रेणियों के लिए फोटोग्राफ मांगे गए थे। स्वच्छ भारत मिशन श्रेणी में मोहन सिंह शेखावत प्रथम, नेहा राठौड़ द्वितीय, स्मार्ट सिटी श्रेणी में आशीष लोढ़ा प्रथम, कनिका सोनी द्वितीय, कल्चरल हैरिटेज श्रेणी में दीप्ति प्रथम उमा कविया द्वितीय, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा श्रेणी में सुनिल प्रजापत प्रथम, मनीष कुमार द्वितीय, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में संदीप लोढ़ा प्रथम, कपिल भार्गव द्वितीय, ग्रामीण गौरव पथ श्रेणी में रक्षित शर्मा प्रथम, दीप्ति चिनारिया द्वितीय तथा महिला बाल विकास श्रेणी में अन्नपूर्णा पाराशर प्रथम तथा आकांशा शर्मा द्वितीय स्थान पर रही। ये विजेता समारोह स्थल तोपदड़ा स्कूल पर प्रतियोगिता की प्रभारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर से सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!