कांग्रेसी नेताओं ने सेवारत चिकित्सकों पर रेस्मा लागू करने का किया विरोध

अजमेर ।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव डॉ संजय पुरोहित, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर ,युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा ,उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल ने राजस्थान सरकार द्वारा सेवारत चिकित्सकों पर रेस्मा लागू करने का कड़ा विरोध किया है ।
कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राजस्थान सरकार ने 12 नवंबर 2017 को सेवारत चिकित्सकों के साथ जो समझौता किया था उस समझौते से मुकर रही है, सेवारत चिकित्सकों ने 18 दिसंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की थी ।सरकार ने कुछ चिकित्सकों की गिरफ्तारी कर रेस्मा लागू कर दी है । जिससे जिले के अधिकांश चिकित्सक गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं ।
उन्होंने बताया कि एक और वसुंधरा सरकार 4 साल का जश्न मना रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी चिकित्सालय में वृद्ध, असहाय, बच्चे इलाज के अभाव में दर्द से कराह रहे हैं ,कोई सुनने वाला नहीं है ।मौसमी बीमारियां महामारी का रुप ले सकती है

error: Content is protected !!