योग अमृत प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी गई

अजमेर 22 दिसंबर 2017 भारत विकास परिषद राजस्थान प्रांत की युवा शाखा के तत्वावधान में आयोजित योग अमृत प्रतियोगिता 2017 मैं सूर्य नमस्कार और आसन की प्रतियोगिता के संबंध में नियमों की जानकारी प्रदान की गई तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों की बैठक आयोजित कर निर्णय किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के नगर प्रमुख श्री रविंद्र जैन योग प्रमुख श्री अंकुर प्रजापति तथा प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा उपस्थित रहे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के योग विभाग के डॉक्टर लारा शर्मा तथा डॉ ए जयंती देवी का भी मार्गदर्शन इस अवसर पर प्राप्त हुआ ध्यातव्य है कि यह प्रतियोगिता दिनांक 24 दिसंबर रविवार को अजमेर में प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक दो आयु वर्गों में होने जा रही है अब तक 1000 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं प्रतियोगिता संयोजक संदीप गोयल ने बताया की प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रत्येक प्रतियोगी को अपने साथ एक विधयालय का आईडी कार्ड और प्रवेश पत्र साथ लेकेर आना होगा सहसंयोजक रौनक सोगनी ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगी को एक अल्पाहार युक्त बेग उपहार कीट में दिया जाएगा और प्रथम को रेन्जार साइकिल द्वितीया को कमपुटर टेबल चेअर और तृतीया स्टअह्न पर ट्रेक सूट पुरस्कार में दिया जाएगा
संयोजक
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!