शनिवार को ‘‘ अप्रतीम कला संगम‘‘ प्रर्दशनी का आयोजन

रामनगर स्थित ब्लोसम सैकण्डरी स्कूल में दिनांक 23/12/2017 शनिवार को ‘‘ अप्रतीम कला संगम‘‘ प्रर्दशनी का आयोजन रखा गया है जिसमें पूर्व कालिक अभूतपूर्व वस्तुएं प्रदर्शित की जाएगी। लगभग 90 से115 वर्ष पुराने (आजादी से पूर्व ) पोस्ट कार्ड जिनमें किंग जाॅर्ज पंचम्, रानी विक्टोरिया, किंग एडवर्ड सप्तम् की फोटो प्रिन्टेड पाॅस्ट कार्ड जिन्हे ग्वालियर स्टेट, नाभा स्टेट द्वारा प्रिन्ट किया गया है। इसी श्रंखला में लगभग90 से 120 वर्ष पुराने स्टाम्प पेपर प्रदर्शित किए जाऐगें जिनमे राज किशनगढ़, गुजरात स्टेट, मारवाड़ मुण्डवा स्टेट के द्वारा चलित स्टाम्प हैं। कुछ कपडे पर हस्त लिखत पत्र भी प्रदर्शित किए जाऐगें। ये सभी स्टाम्प वपोस्ट कार्ड 1 आना, दो आना चार आना, आठ आना, 1/4 आना, 1/2 आना, 1रू., 2 रू., 3 रू., चार रू. आठ रू. मुद्रित है। ये सभी स्टाम्प व पाॅस्ट कार्ड मुड्डा राईटिंग (शुद्ध हिन्दी) में हस्त लिखित हैं। इसके अतिरिक्त इंग्लैण्डमें निर्मित पूर्व कालिक लकड़ी व धातु से निर्मित पेन, पेन्सिल, लीड पेन्सिल, होल्डर, निब आदि तथा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई अभूतपूर्व पेन्टिंग भी प्रदर्शित की जायेगी जिनमें विद्यार्थियों का कला कौशलस्पष्ट नजर आयेगा।

नजीर कादरी

error: Content is protected !!