पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर 29 दिसम्बर से

अजमेर, 26 दिसम्बर। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए 29 दिसम्बर से जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर 2018 आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इन शिविरों का प्रथम चरण 29 दिसम्बर से 5 जनवरी 2018 तक होगा। इसके अन्तर्गत ग्रामीण विकास, पंचायतराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद, सूचना प्रोद्यौगिकी तथा जन जाति विकास विभागों के व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इनमें नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा तथा कौशल विकास के कार्य सम्पादित किए जाएंगे। इनके चिन्हित एवं पूर्व में लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के रूके हुए लाभ, तकनीकी कारणों से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, पात्र परन्तु लाभ से वंचित लाभार्थियों के रूके हुए लाभ पुनः आरम्भ करने एवं योजना के पात्र नवीन लाभार्थियों को जोड़ने के लिए शिविर आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि शिविर जिले की 9 पंचायत समितियों में आयोजित होंगे। आगामी 29 दिसम्बर को सरगांव, रूपनगर, पालरा, हटूण्डी, मेहरूकलां, अरांई, कनईकलां, देवपुरा तथा टांटोटी, 2 जनवरी को बरना, देलवाड़ा, सनोद, बिडक्चियावास, पीपलाज, भोगादीत, राताकोट, कानाखेड़ा तथा केबानिया, 3 जनवरी को कुचील, ब्यावरखास, साम्प्रोदा, नागेलाव, कनौज, लाम्बा, सोबड़ी, श्यामगढ़ तथा शोकलिया, 4 जनवरी को खातौली, नून्द्रीमहेन्द्रातान, रसूलपुरा, बिठूर, चितिवास, बोराड़ा, करांटी, नयागांव तथा हरपुरा एवं 5 जनवरी को पनेर, मेड़िया, देलवाड़ा (श्रीनगर), न्यारा, धूंधरी, मनोहरपुरा, छछूंदरा, नाड़ी तथा अजगरा ग्राम पंचायतों में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आयोजित होंगे।

विजया राजे सिंधिया नगर योजना के फॉर्म होंगे 15 जनवरी तक जमा

अजमेर, 26 दिसम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण की विजया राजे सिंधिया नगर योजना के ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी 2018 किया गया है। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि अब आशार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक कर सकते है।

error: Content is protected !!