जटिया पंचायत परिचय सम्मेलन आयोजित

आज दिनांक 31 दिसम्बर 2017 को जटिया पंचायत संस्था अजमेर की ओर से समाज का प्रथम अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन जवाहर रंगमंच, अजमेर में रखा गया। उक्त समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राजकुमार फुलवारी (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा) व माननीय वासुदेव देवनानी (षिक्षा राज्यमंत्री राजस्थान सरकार) रहे एवं समारोह की अध्यक्षता सुश्री वन्दना नोगिया (जिला प्रमुख, अजमेर) व विषिष्ट अतिथिगण श्री षिवषंकर हेड़ा (अध्यक्ष, अजमेर विकास प्राधिकरण), श्री हेमन्त भाटी, पूर्व विधायक अजमेर दक्षिण, श्री बाबूलाल सिंगारिया, पूर्व विधायक केकड़ी, श्री कमल बाकोलिया, पूर्व मेयर अजमेर, श्री ओमप्रकाष जटिया, पूर्व उपसभापति, अजमेर श्री सम्पत सांखला, उपसभापति अजमेर, श्री विजय जैन, जिला काग्रेस अध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व उपसभापति अजमेर, ब्यावर पंचायत अध्यक्ष ईष्वर पलिया, जोधपुर पंचायत अध्यक्ष मुरली जी तुनगरिया, श्री अरविन्द धौलखेड़िया, बीकानेर पंचायत अध्यक्ष प्रहलाद तुनगरिया, पाली पंचायत अध्यक्ष विजय बालोटिया, उदयपुर पंचायत अध्यक्ष कल्याण उदैनिया, बाड़मेर पंचायत अध्यक्ष उमाषंकर फुलवारी एवं समाजसेवी मनमोहन बोहरा इत्यादि रहें। कार्यक्रम में अजमेर नगर निगम के पार्षद चन्द्रषेखर बालोटिया, चन्द्रप्रकाष बोहरा, सुनील केन एवं अन्य पार्षदगण मौजूद थें।

उक्त अखिल भारतीय जटिया (रैगर) परिचय सम्मेलन में भारत के कई राज्यों यथा महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेष एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों – जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, अजमेर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा, नागौर, जालौर एवं ब्यावर इत्यादि जिलों/स्थानों से लगभग 800 युवक 700 युवतियों ने अपने भावी जीवन साथी चुनने हेतु परिचय दिया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए माननीय षिक्षा राज्यमंत्री महोदय ने सभी भाग लेने वाले युवक/युवतियों को बधाई दी, साथ हीं समाज को ऐसे आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। उक्त कार्यक्रम में सुश्री वन्दना नोगिया ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन समाज के लिए नितान्त आवष्यक एवं समाज के हित में है। उन्होने इस हेतु जटिया समाज के अध्यक्ष श्री हरचन्द जटिया, संयोजक अर्जुनलाल बोहरा एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथी माननीय राजकुमार फुलवारी (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा) ने समाज के विभिन्न राज्यों एवं जिलों से पधारे समाज पंचायतों के अध्यक्षों/पंचों एवं नागरिको को संबोधित करते हुए बताया कि समाज स्तर पर सामुहिक विवाह/परिचय सम्मेलनों का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान समाज के बालक बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अवसर पर जटिया पंचायत अध्यक्ष हरचन्द जटिया ने बताया कि समाज के बहुत से विवाह योग्य युवक/युवतियों को समयाभाव एवं जानकारी के अभाव में उचित रिष्ता नहीं मिल पाता है। इस मंच के माध्यम से समस्त विवाह योग्य समाज के युवक-युवतियों का डाटा संग्रहण करके उन्हें उचित रिष्ता दिलवाने में सहायता प्रदान की जायेगी तथा विभिन्न जगहों से आये पंचायतों के अध्यक्षों को भी उक्त डाटा उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके कार्यक्रम के पश्चात् जटिया पंचायत अजमेर द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम तय किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवक-युवतियों का विवाह सम्पन्न करवाया जायेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अजमेर जटिया पंचायत के अध्यक्ष श्री हरचन्दजी जटिया, संयोजक अर्जुनलालजी बोहरा, अति संयोजक जयरामदास खन्ना, उपाध्यक्ष प्रेमषंकर मौर्या, महामंत्री ताराचन्द सबलानिया, कोषाध्यक्ष खेमचन्दजी धोलपरिया, विधि सलाहकार घनष्याम चौरड़िया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंषीलालजी मौर्या, ओमप्रकाष बाकोलिया, मुकेषजी सबलानिया, मिडिया प्रभारी हेमन्त जी सुनारीवाल एवं समाज के सभी गणमान्य सदस्यों एवं महिलाओं का योगदान रहा ।

हरचन्द जटिया
अध्यक्ष
जटिया पंचायत संस्था, अजमेर

error: Content is protected !!