सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कांफ्रेंस की गई

अजमेर। सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के शहर अजमेर में 15 अप्रेल को 101 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया जाएगा। इस सिलसिले में रविवार को इंडोर इस्टेडियम में इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने प्रदेश स्तरीय मुस्लिम समाज के अलग अलग बिरादरी के सदर,सैक्ट्री,एंव पंच पटेल सहित सभी जिम्मेदारान को बुलाया और सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कांफ्रेंस की गई। महासभा के जिला अध्यक्ष हाजी शकील अब्बासी ने बताया कि आगामी 15 अप्रेल 2018 को 101 जोड़ो का निकाह महासभा के तत्वावधान में कराया जाएगा। यही वजह है कि महासभा द्वारा अजमेर जिला के छोटे से छोटे गाँव और कस्बे तक का दौरा कर मुस्लिम समाज की अलग अलग बिरादरियों के जिम्मेदारों को इंडोर इस्टेडियम कांफ्रेंस में बुलवाया गया और उनसे एक मंच,एक पंडाल के नीचे ज्यादा से ज्यादा लड़का-लड़कियों का निकाह कराने का निमंत्रण दिया गया। कांफ्रेंस में शामिल हुए सभी लोगो ने महासभा की इस पहल का स्वागत किया और कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ चलने का आह्वान भी किया। महासभा के सचिव फ़ारुख खान ऐडवोकेट ने बताया कि कांफ्रेंस में अंजुमन सैय्यादजादगान,शेख जादगान,अंदरकोट पंचायत,पठान समाज,मंसूरी समाज,लुहार समाज,अंसारी समाज,रंगरेज समाज,शाह समाज और कुरेशी समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की और सम्मेलन को लेकर अपने अपने सुझाव भी सभी के सामने रखे।महासभा के पदाधिकारियों में अब्दुल रहमान अजमेरी,मच्छु खाँ अब्बासी,नईम अब्बासी,आरिफ,हफीज़,लतीफ,दीन मोहम्मद,फ़िरोज़,अब्दुल हमीद,हाजी नईम, जब्बार अब्बासी,सत्तार अब्बासी,मोहम्मद हबीब,हफीज़ अब्बासी सहित युवा कमेटी के अब्दुल जब्बार,अज़ीज़ अब्बासी,रफीक अब्बासी,शाहिद,वसीम,आमिर,शाहनवाज,हमीद अब्बासी,शाहरुख,आबिद और रहमान अब्बासी भी शामिल थे।

error: Content is protected !!