चोपन अरब राम नाम परिक्रमा में गोपाल बंजारा का हुआ सम्मान

पुष्कर के दिव्य मुरारी बापू से सम्मान होकर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं बंजारा

अजमेर। चोपन अरब हस्तलिखित श्री राम नाम महामंत्र की महा परिक्रमा का मौका कोई नहीं रुकना चाहता हर दिन प्रभात फेरी परिक्रमा का आगाज होता है उत्तर शाम तक हजारों लोग परिक्रमा का लाभ उठाते हैं मंगलवार को परिक्रमा स्थल पर गनेहड़ा धाम पुष्कर के दिव्य मुरारी बापू और सतीश जी महाराज के सानिध्य मिला बापू ने उपस्थित श्रद्धालुओं को राम नाम की महिमा बताइए इस अवसर पर समाजसेवी वह वरिष्ठ रंगकर्मी टीवी कलाकार श्री गोपाल बंजारा का वहां उपस्थित मंच पर सम्मान किया दिव्या बापू से सम्मानित होकर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं गोपाल बंजारा ने कहा कि ऐसा अवसर जीवन में बहुत कम लोगों को मिलता है और संतों के हाथों से सम्मान पाना अपने आप के लिए गर्व महसूस होता है इस अवसर पर सम्मानित होने अपने आपको गौरवांवित महसूस करता हूं वहां उपस्थित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे दिव्य मुरारी बापू ने कहा कि सम्मान ऐसे लोगों का होना अपने आप में एक विशाल वक्त की तरह है उन्होंने इस अवसर पर कहा के राम नाम लेखन में मनुष्य अपने अच्छे कर्मों से से ही सम्मानित होता है राम की महिमा निराली है उन्होंने 3 तीन भागों में बताया कि बचपन में राम नाम लेना चाहिए जवानी में भागमभाग लगा रहता है तब भी मैं राम नाम नहीं लेता बुढ़ापे में राम नाम नहीं लेता और जवान अंतिम समय आता है तो दूसरे लोग ही राम नाम लेते हैं इसलिए राम की महिमा निराली है और ऐसे में अवसर पर समाजसेवी गोपाल बंजारा का सम्मान राम भक्त होना ही अपने आप में गौरवान्वित हैं।

error: Content is protected !!