बाजार धानमंडी क्षेत्र में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजमेर को स्वच्छ भारत के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में प्रथम स्थान दिलाने के लिए शहर भर में एक अभियान जारी है इसके अंतर्गत शहर भर में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागृत किया जा रहा है इसी कड़ी में सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सामने स्थित धान मंडी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया संयोजक गोपाल बंजारा के निर्देशन में आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया गया नाटक में हास्य और व्यंग्य के जरिए स्वच्छता गीत सुनाया गया और लोगों में अजमेर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की सीख दी गई स्वच्छता अभियान हमें सफल बनाना है गीत पर कलाकारों ने नृत्य करते हुए घर घर शौचालय बनाने घर का कचरा एकत्र कर नगर निगम की ओर से आने वाले ऑटो टिपर में डालने खुले में शौच नहीं जाने सहित स्वच्छता की अन्य बातों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर पृथ्वीराज मंडल के बंटी साहू भंवर लाल साहू व्यापारिक महासंघ के कारा सागर अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी इब्राहिम फक्र धान मंडी व्यापारी संघ के व्यापारी डेलीगेट व्यापारी संघ टेंपो स्टैंड एसोसिएशन अंय कई सैकड़ों की तादाद में जायरीन बाहर से पधारे दर्शक स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया स्वछता की शपथ ली

error: Content is protected !!