महिला सषक्तिकरण दषा-दिषा विषय पर सेमीनार का आयोजन

अजमेर 12 जनवररी: अजमेर कारखाना समूह, उ.प.रेलवे द्वारा कर्मचारी हित निधि समिति के तत्वाधान में महिला सषक्तिकरण के तहत भारत में महिला सषक्तिकरण दषा-दिषा विषय पर सेमीनार का आयोजन सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट, अजमेर में किया गया, जिसमें 250 से अधिक महिला कर्मचारी द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर कलाकारों द्वारा सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। सेमीनार के मुख्य अतिथि श्री आर.के.मूंदड़ा जी, मुख्य कारखाना प्रबन्धक, अजमेर थे। कार्यक्रम में कारखाना समूह की कार्यरत महिलाओं ने भाग लिया एवं प्रमुख वक्ता एवं निर्णायक के रूप में साध्वी अनादि सरस्वती, अध्यक्ष अनादि योग फाउण्डेषन, अजमेर बह्मकुमारी योगनी बहन एवं डॉ. प्रीति गोस्वामी, एसोसिएट प्रोफेसर श्रमजीवी कॉलेज, अजमेर थीं। सेमीनार में सभी वक्ता द्वारा महिला सषक्तिकरण किस तरह प्रभावी, इस पर प्रभावी ढंग से विचार व्यक्त किए गये। सेमीनार के अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण निधि एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण ने कारखाना स्तर पर किए जा रहे महिला सषक्तिकरण प्रयासों की जानकारी दी एवं महिला कर्मियों से भी व्यवहारिक सुझाव चाहे। समारोह में षिविर में भाग लेने वाली 50 से अधिक महिला कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। समारोह में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह एवं श्री पवन कुमार जोषी एव ंनो.वे.रे.ए.यूनियन, उ.प.रे.म.संघ व एससी/एसटी एसोसिएषन के पदाधिकारीगण एवं अन्य कई गणमान्य अतिथि एवं महिला कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य कारखाना प्रबन्धक महोदय श्री आर.के.मूंदड़ा के आगमन पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गंुजन सेठ द्वारा किया गया एवं अन्त में सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह द्वारा सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया गया।

(रघुवीर सिंह)
कृते मुख्य कारखाना प्रबन्धक(स्था.),
अजमेर

error: Content is protected !!