उदयपुर वृत: चौपालों में विद्युत समस्याओं का समाधान

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक पी.एस.जाट के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चौपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चौपालों में चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक 508 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता बी.राणावत ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक कुल 83 ग्रामीण विद्युत चौपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल 508 शिकायतों का शत प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चौपालों के दौरान जून माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 35 शिकायतें, बिलों में सुधार संबंधी 243 शिकायतें, मीटर संबंधी 151 शिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 41 शिकायतें तथा 28 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका समाधान कर दिया गया हैं।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड़ द्वितीय में 11 चौपालों में 102, जिला खण्ड प्रथम में 9 चौपालों में 49, पवस भीण्डर में 4 चौपालों में 21, जिला खण्ड द्वितीय में 36 चौपालों में 206 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 23 चौपालों में 130 शिकायतों का समाधान किया गया है।

error: Content is protected !!