अराई विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन

अराई। कस्बे के सिरोंज रोड स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय के बाहर धडल्ले से बिकते गुटखा ,बीडी, सिगरेट,तम्बाकू, जैसे नशीलें पदार्थो से बच्चों में गलत आदते बढ रही है। भारजीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गोपीलाल मेवाडा ने सोमवार को विकास अधिकारी ओमकारेश्वर शर्मा को ज्ञापन सौंप कर सरकारी विद्यालय के बाहर बिक रहे नशीले पदार्थो को जल्द बंद करवाने की मागॅ की है। जिलाउपाध्यक्ष ने ज्ञापन में बताया कि विद्यालय के मैन गेट के बाहर दुकानदारों द्वारा बच्चों को नशीले पदार्थ वितरित किये जा रहे है। इस कारण विद्यालयों के छात्रों की जिदंगी के साथ खिलवाड हो रहा है। मालूम हो कि विद्यालय परिसर के बाहर गुटखे,बीडी,सिगरेट,बेचना कानूनन अपराध है। उन्होने ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारीयों को पहले भी कई इफ ा मामले से अवगत कराया गया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

error: Content is protected !!