सेना भर्ती में हिस्सा लेने हेतु विशेष अनुमति के लिए आवेदन पत्र

अजमेर। सेना भर्ती कार्यालय कोटा के भर्ती निर्देशक कर्नल कमलकान्त उप्रेती की विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 4 अगस्त 2013 या इससे पहले जिन अभ्यर्थियों की सेना भर्ती के लिए आवश्यक अधिकतम उम्र (21 या 23 वर्ष) खत्म होने जा रही है, वे राजस्थान के अन्दर होने वाली किसी भी सेना भर्ती में हिस्सा लेने के लिए विशेष अनुमति  हेतु आवेदन दे सकते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार जो अभ्यर्थी इसके अन्तर्गत योग्यता प्राप्त हैं वे प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे के दौरान सेना भर्ती कार्यालय, नयापुरा, कोटा में अपना आवेदन पत्र दे सकते हैं। इसके लिए कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 की अंकतालिका, बोर्ड प्रमाण-पत्र और मूलनिवास की दो-दो प्रतियां लगाना अनिवार्य है। कर्नल उप्रेती के अनुसार राजस्थान के अन्दर अगली सेना भर्ती का आयोजन आगामी 20 से 28 जुलाई को डूंगरपुर में होगा।

1 thought on “सेना भर्ती में हिस्सा लेने हेतु विशेष अनुमति के लिए आवेदन पत्र”

  1. hello sir muje army me bharti hona he RAJ pali bharti kab he .? muje batana sir please… mo-08551929661 meri help karenge to life me kabhi nahi bhuluga by sir..!

Comments are closed.

error: Content is protected !!