आप सब के पास एक मौका है

parliament election 2014-11 . थोपे हुए प्रतियाक्षी को बहार का रास्ता दिखने का !
2 . भ्रस्टाचार ,बलात्कारी , गुंडों को राजनीती से बहार करने का !
3 . जो भ्रस्टाचार दूर कर महंगाई को कम करे सरकारी अफसरों को रिश्वत न लेने दे !
4 . कानून व्यवस्था व् सरकारी नीतियों को आम लोगों के लिए पारदर्शी बना सके !
5 . जो पेट्रोल व् गैस जैसी जरुरत को कम कर सके न की उनके साथ मिल कर जनता को लुटे !
6 . आप अपने बच्चों को केसा देश देना चाहते हो ? धर्म ,जातिवाद ,गुंडा राज , आतंकवाद एक दहशत भरा माहौल या साफ़ सुथरा देश जहाँ सब एक हों !
7 . जिसने चुनाव को जितने के लिए कालाधन लगा कर लोगों को गुमराह किया !
8 . देश में व्यवस्था परिवर्तन व् भ्रष्ट सिस्टम को बदलने वाला हो !
9 . देश का पैसा आपके कॉलोनी व् मोहल्लों तक ला सके !
10 . रोजगार केलिए लघु उध्योग द्वारा आपके शहर में ही इकाई लगाये और वहींके लोगन को रोजगार दे !
दोस्तों ऐसे कई सवालों को सोच समझकर 17/4 /2014 को अपना वोट जरूर डाले ! किसी भी लहर या विज्ञापन या लालच ,शराब के नशे में अपना वोट किसी गलत व्यक्ति को मत देना और यदि आप ऐसा करते हैं तो कभी किसी को दोष मत देना की ये तो लुटरा निकला !
जनहित में जारी एक विचार जो सबको करना है ! अपना मत का सही उपयोग करना है !
कसम है हमें अपने माँ और बाप की उन बच्चों की कि हम अपना वोट एक पड़े लिखे ईमानदार व्यक्ति को ही देंगे !
जय हिन्द – जय भारत
-देवेन्द्र सक्सेना

error: Content is protected !!