विमुक्त घुमंतु अर्द्धघुमंतु जातियाँ अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई

Gopal Keshawat
Gopal Keshawat

मेरे प्रिय मित्रों देश को स्वतन्त्र हुए 67 वर्ष हो गए  किन्तु अभी तक देश की विमुक्त घुमंतु अर्द्धघुमंतु ( Denotified Nomedic Tribes & Semi Nomedic Tribes) जातियाँ अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई । क्योंकि हम लक्ष्य से भटक गए । हमने मुग़लों व अंग्रेज़ों से संघर्ष कर मुक्ति पाई और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 31अगस्त 1952 को कि्रमीनल टा्इबल एक्ट को ख़त्म कर मुक्त किया और जब से पूरे देश मे मुक्ति दिवस हर्षोंल्लास से मनाया जाता है । हमारा शिक्षित वर्ग  मुक्त नहीं होना चाहता है क्योंकि आज भी कार्यपालिका और न्यायपालिका तथा विधायिका आज भी अंग्रेज़ों के ज़माने के क़ानून से बने पड़े आज भी घुमंतु वर्ग को उस नज़रिए से देखते है । आज भी स्वतन्त्र भारत में ग़ुलामी का जीवन जी रहे है आईए मित्रों इन ग़ुलामी की बेड़ियों को तोड़े 31अगस्त 2014 मुक्ति दिवस जयपुर में आयोजित होने जा रहा है उधोग मैदान जयपुर में आइए उस दिन शपथ ले बालकष्ण रेनके कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए एक नया आंदोलन डीटीएनटी का शंखनाद करें आईए मेरे युवा साथियों देश मे 15 करोड़ की आबादी है हम डीटीएनटी मिशन का वीर भूमि रणबाँकुरो की भूमि राजस्थान से करें जहाँ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मुग़लों से युद्ध किया ।हमें आने वाली पुस्तो को गौरवमय दिन देने के लिए संघर्ष करे । और संसद में रिपोर्ट लागू करवाने के लिए राष्ट्र व्यापी आंदोलन तैयार करें मेरे से जुड़ने के लिए Dtnt cell rpcc पेज पर लाइक जुड़े अपने नाम पते सम्पर्क सूत्र दे ।तथा फ़ेसबुक पर हम चाहते हमें सम्मान मिले जय घुमंतु जय डीटीएनटी ।
Gopal kesawat

error: Content is protected !!