चुनाव परिणाम ने बदलवाया रंग

एस.पी.मित्तल
एस.पी.मित्तल

महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दोनों राज्यों में भाजपा के लिए वोट मांग रहे थे]तब इधर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में जो 163/25 सीटे मिली है उसमें किसी एक व्यक्ति का रोल नहीं है। मोदी की ओर इशारा करते हुए वसुंधरा ने कहा कि कोई एक व्यक्ति ना समझे कि उसके दम पर विधानसभा और लोकसभा में जीत हुई है, लेकिन 19 अक्टूबर को जब दोनों राज्यों के परिणाम सामने आए तो वसुंधरा राजे ने जयपुर के भाजपा कार्यालय में कहा कि जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी को ही जाता है। यह रंग इसलिए बदल गया क्योंकि हरियाणा में पूर्ण बहुमत और महाराष्ट्र में बहुमत के निकट भाजपा पहुंच गई। सबको पता है कि इन चुनाव परिणाम से नरेन्द्र मोदी को राजनीतिक ताकत मिली उसके अन्तर्गत ही आने वाले दिनों में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के कामकाज की समीक्षा होगी। समीक्षा की शुरूआत राजस्थान से होने की संभावना है। यदि महाराष्ट्र हरियाणा में भाजपा को इतनी सफलता नहीं मिलती तो राजस्थान में भाजपा की राजनीति का रंग इतनी जल्दी नहीं बदलता।
(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!