अब अंबानी सिखाएंगे पत्रकारिता

mukesh ambaniरिलायंस और टीवी 18 मीडिया हाऊस की ओर से 30 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ पत्रकारिता सीखाने का एक समझौता हुआ है। रमन सिंह की उपस्थिति में यह समझौता छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने किया है। यानि अब इस विश्वविद्यालय में मुकेश अंबानी की नीति के अनुरूप युवाओं को पत्रकारिता सिखाई जाएगी। पत्रकारिता सीखाने का काम अंबानी के मीडिया समूह में काम करने वाले पत्रकार करेंगे। टीवी 18 में आईबीएन-7 न्यूज चैनल और ईटीवी के सभी चैनल शामिल है। माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी का समूह भाजपा शासित सभी राज्य सरकारों से ऐसा समझौता करेगा। एक ओर मुकेश अंबानी के मालिकाना वाला मीडिया समूह सरकारों के पत्रकारिता के विश्वविद्यालयों पर कब्जा कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस समूह से जुड़े पत्रकारों को ट्रेडर और वेंडर बनाया जा रहा है। पत्रकारिता में रिपोर्टर, संवाददाता, उपसंपादक, संपादक आदि के पद होते है, लेकिन अब पत्रकारों की भूमिका समाचारों के खरीदने और बेचने वालों की जा रही है। ट्रेडर व वेंडर का यही मतलब होता है। मुकेश अंबानी जिस प्रकार अपने रिलायंस उद्योग में वस्तुओं की खरीद-फरोख्त करते है, ठीक उसी प्रकार अब खबरों की भी खरीद फरोख्त होगी। यानि एक सब्जी वाले की तरह ट्रेडर और वेंडर की शुरुआत करना सभी मीडिया घरानों को भा रहा है। मीडिया घरानों में मजिठीया आयोग के वेतनमान से बचने के लिए यह तरीका बहुत अच्छा है और जब पत्रकारिता के विश्वविद्यालयों में ट्रेडर और वेंडर की ही शिक्षा दी जाएगी तो फिर पत्रकारिता मुकेश अंबानी के इशारे पर ही होगी। आने वाले दिनों में देश में पत्रकारिता का भविष्य कैसा हो, यह भी मुकेश अंबानी ही तय करेंगे।

(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)

error: Content is protected !!