तरसेम गुजराल की रचना का देवी नागरानी द्वारा सिंधी अनुवाद

Tarsem Gujeraalमूल: तरसेम गुजराल
कहाँ है टोबा टेकसिंह
कहाँ है टोबा टेकसिंह सरहद के इस पार या उस पार किसे कहेंगे पागल मृत्युदाता को या जीवन इच्छा को
उन्होने वही किया जो वे कर सकते थे ज़मीन पर नहीं ज़मीर पर लकीर खींचने का काम
पागल भेजे जा सकते हैं इधर पागल भेजे जा सकते हैं उधर कोई बंदिश नहीं जहाँ गिरेंगे पागल के निर्दोष आँसू खून की लकीर खिंच जाएगी !
पता: 444 ए, राजा गार्डेन्स, जालन्धर, 144021 Phone: 094636-32855

Devi N 1सिन्धी अनुवाद: देवी नागरानी
किथे आहे टोबा टेकसिंह
किथे आहे टोबा टेकसिंह सरहद के हिन पार या हुन पार कहिंखे चवंदासीं पागल मृत्युदाता खे या जीअण जी इच्छा खे
उन्हन उहो ई कयो जो हूँ करे थे सघ्या ज़मीन ते न ज़मीर ते लकीरूँ खींचण जो कमु
पागल मोकले था सघजन हेडांउ पागल मोकले था सघजन होडांउ का बि बंदिश कोन्हे जिते किरन्दा पागल जा निर्दोष लुडुक खून की लकीर खिंचिजी वेंदी !

पता: USA -480 W Surf Street, Elmhurst IL 60126, [email protected], Ph: 9987938358

error: Content is protected !!