सामाजिक, साहित्य सरोकारों से जुड़ी हैं पूनम पांडे

पूनम पांडे
पूनम पांडे
रजनीश रोहिल्ला। अजमेर
अजमेर या फिर बाहर। साहित्य की गतिविधि हो तो फिर पूनम पांडे एक ऐसा नाम है, जो मिल ही जाता है। निश्चित तौर पर अजमेर में सामाजिक और साहित्य सरोकारों से जुड़े लोगों में पूनम पांडे ने अपना एक स्थान बनाया है।
उनसे जुड़े कम उम्र के लोगों के लिए वो प्रेरणा हैं। अक्सर महिलाएं परिवार के कामों का रोना रोती रहती हैं। लेकिन पांडे ने परिवार को संजोने के साथ समाज के लिए भी हमेशा समय निकाला है।
उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में मां सरस्वती की उपासना करते हुए शब्दों को सार्थक किया है। कई बार उनके प्रयासों को फेस बुक और प्रत्यक्ष देखने का मौका मिला है। उनके प्रयास नई पीढ़ी के लिए मार्ग और सराहनीय है।
आज जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।

error: Content is protected !!