मंत्रिपद से नही सादगी से जनता के दिलो में है,जन जन के लाल “सांवरलाल”

सूबे के सबसे कद्दावर और लोकप्रिय जननेता बनने तक का सफ़र रहा है बेमिसाल
sanwar lal jat 7आज जन जन के लाल सांवरलाल जी ने स्वास्थ्य कारणों से केंद्रीय मन्त्रीमण्डल से इस्तीफा भले ही दे दिया हो पर इनके सहज स्वभाव,पार्टी के प्रति श्रद्धा और सबसे बड़ी बात कार्यकताओं के प्रति सम्मान ने इन्हें जिले और राज्य की राजनीति में सबसे प्रभावशाली नेताओं की अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है ! चाहे नसीराबाद का अभेद्य गढ़ का भेदन हो या कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेशाध्यक्ष सचिन पॉयलट सभी इस जननेता के कद के सामने बौने साबित हुए ! ये सांवरलाल जी की ही लोकप्रियता थी जिसने सचिन पॉयलट जैसे बड़े कद के नेता को भी अजमेर की राजनीति में आइना दिखा दिया ! सहज व्यक्तित्व के पढ़े लिखे विद्वान सांवरलाल जी का देशी ढेढ़ीया अंदाज़ भी देखने लायक है तभी तो ग्रामीण जनता इनकी कायल है ! ग्रामीण जनता इन्हें स्नेहवश “साब” कहकर बुलाती है ! कार्यकर्ताओं के एक फोन पर बड़े बड़े अफसरों की क्लास लेने वाले सांवरलाल जी से मिलकर कार्यकर्त्ता के चेहरे पर जो मुस्कान और आत्मविश्वास देखने को मिलता है वो निःसन्देह जाट साहब की मिलनसारिता का जीता जागता प्रमाण है ! अजमेर की राजनीति के गलियारों में “अजमेर जिले का एक ही लाल” सांवरलाल, सांवरलाल का नारा बड़ी बड़ी सभाओं का आम नज़ारा बन जाता है ! ऐसे सांवरलाल जी को युवा तबका हमेशा अपना आदर्श मानता आ रहा है साथ ही जनता सदा ही मंत्री मानती रहेगी यह पद आने जाने वाले होते है हमारे साहब ने तो राजस्थान की जनता के दिलो पर राज किया है और करते रहेंगे
जय हो प्रो. सांवर लाल जाट साहब की

चौधरी मंगल सिंह सनोद

4 thoughts on “मंत्रिपद से नही सादगी से जनता के दिलो में है,जन जन के लाल “सांवरलाल””

Comments are closed.

error: Content is protected !!