सारे बाबा खराब नही है

सच्चे साधु की तलाश कर उसी का अनुसरण करें

विनीत जैन
विनीत जैन
अभी जिस तरह से राम रहीम का प्रकरण चल रहा है उससे देश के अंदर कुछ इस तरह की हवा बनाई जा रही है जिसमे पूरे हिन्दू धर्म को ही निशाना बनाया जा रहा है , हिन्दू धर्म या किसी भी धर्म के सारे साधु मुल्ला मौलवी खराब हो ये संभव नही है , अगर ऐसा होता तो अब तक धरती पाप के बोझ से दब चुकी होती , आज बहुत सारे ऐसे बाबा साधु है जो कि सब चीजों से ऊपर उठकर सिर्फ जनकल्याण के कार्य करते है वे न तो महंगी गाडियो में घूमते है न ही धन का लालच रखते है ,

फर्क जनता को ही करना है कि उन्हें गुरु किसे बनाना है सच्चे साधुओ की परख हमे स्वयं को होनी चाहिए , जो बाबा बड़ी बड़ी गाडियो में घूमे , शानदार फाइव स्टार महल नुमा आश्रम में रहे , एक गृहस्थ से भी ज्यादा शानो शौकत से रहे वो साधु कभी नही हो सकता सच्चा साधु संसार का त्याग करता है ओर सांसारिक वस्तुओ से मोह नही रखता

में एक जैन हु इसीलिए में बचपन से देखता आ रहा हु सच्चे साधुओ को जो कि जैन दिगम्बर साधु है , जैन दिगम्बर साधुओ की चर्या सबसे कठिन है वे दिन में सिर्फ एक बार आहार चर्या करते है और वो भी श्रावको के यहाँ जाकर ओर खड़े होकर बिना किस बर्तन के उपयोग के सिर्फ हाथो की अंजुली बना कर उसमें भी यदि कोई बाल या जीव आ जाये तो तुरंत आहार का त्याग कर देते है , वे पानी भी आहार के साथ ही एक समय ही लेते है , वे अपने हाथों से अपने केश लोच करते है और कभी स्नान नही करते परंतु उसके बावजूद जो तेज उनके शरीर और चेहरे पर होता है वो देखने लायक होता है , वे हमेशा पद विहार करते है और कभी भी किसी भी वाहन का इस्तेमाल नही करते कितनी ही दूरी हो उसे पैदल ही चल कर तय करते है ,वस्त्रों का त्याग करते है ओर सर्दी गर्मी बरसात सभी मौसमो में निरंकार रूप से विहार करते है

इसी तरह हिन्दू धर्म में भी कई सच्चे साधु है जो कि प्रचार से दूर रहते है और आत्मकल्याण का उपदेश देते है उन साधुओ के पास हमे ज्ञान का भंडार मिलेगा जिससे हमें जीवन जीने की सही दिशा और ज्ञान मिलता है ,मुस्लिमो में भी इसी प्रकार सच्चे मौलवी भी होते है जो कि सही राह दिखाते है

जरूरत सिर्फ सच्चे साधु को पहचानने की है ,आडम्बर से दूर रहे और सच्चे ज्ञानी साधु की पहचान कर उनके अनुयायी बने ,

आज के भौतिक युग मे दिखावा ज्यादा होता है इसीलिए दिखावे वाले साधुओ से दूर रहे और उनकी चर्या को देखे जिसकी चर्या उत्तम हो उसी साधु का अनुसरण करें

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!