अभिनेता “विनोद मौर्या” की अनकही बातें

Vinod Mauryaफ़िल्म ‘ग़ज़ब क प्यार’ के लीड ऐक्टर विनोद मौर्या आजमगढ़ के ठेकमा बाजार के इरनी गांव के रहने वाले है। अच्छी बात-व्यवहार की वजह से इनके गांव के लोग इन्हे बहुत मान -सम्मान देते हैं। ये पढ़ाई पूरी करने के बाद काम की तलाश में मुंबई गए लेकिन वहां इन्हे निराशा ही हाथ लगा। फिर दिल्ली लौट कर नौकरी पर लग गए। कुछ दिन कॉन्ट्रक्टर का काम भी किये और अंत में इन्होने इंटीरियर डिज़ाइनर का काम शुरू किया लेकिन दिल तो फिल्मो से लगा बैठे थे।फ़िल्म में काम मांगने के लिए एक शहर से दूसरे शहर भ्रमण करते रहते थे परन्तु काम नहीं मिला। इसके बाद कहानी लिखने का सिलसिला शुरू हुआ। इनकी कहानियो में थोड़े बहुत बदलाव करके उस पर फिल्मे भी बनायीं गयी। लोगों को आपस में झगड़ा -झंझट का होना ,बाद -विवाद होना तथा एक इंसान की दूसरे इंसान का कद्र ना करना, इन सब को देख कर इन्होने समाज के मुद्दों से जुड़ी कहानी लिखा जो लोगो को एक अच्छा सन्देश दे और वहीँ से भोजपुरी फ़िल्म ‘ग़ज़ब क प्यार’ की नीव रखी गयी। यह ऐसी फ़िल्म है की दर्शकों को अंदर तक झकझोरेगी और सोचने पर मजबूर कर देगी। अभिनेता विनोद मौर्या लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट संजना सिनेग्लोबल से बात करते हुए कहा की – हमने इस फ़िल्म के लिए बहुत मेहनत, लगन से और समर्पण के साथ काम किया है। यह भोजपुरी माटी से जुड़ी हुयी फ़िल्म है। फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है। ‘ग़ज़ब क प्यार’ एक पूर्ण रूप से मनोरंजक फ़िल्म है जो पुरे परिवार के देखा जा सकता है। मुझे उम्मीद है की मेरी फ़िल्म ‘गजब क प्यार’ हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। काहे से की “हमहू तो भोजपुरिये हईं ” । हमें पूरा विश्वास है फ़िल्म को सफल बनाने में आप सभी दर्शकों सहयोग रहेगा। फ़िल्म 12 जनवरी को बिहार तथा झारखण्ड में प्रदर्शित होगी। हम अपने श्रोता तथा अपने दर्शको से यही उम्मीद करेंगे की आप सब जैसे सबको आशीर्वाद दिए, हमें भी दें और आगे बढ़ाये| धन्यवाद !

Sanjana Singh

error: Content is protected !!