छह महीने बाद कोमा से बाहर आए शूमाकर

shoomakarमशहूर कार रेसर माइकल शूमाकर अब कोमा में नहीं हैं। वह ठीक हो गए हैं और छह महीने अस्पताल में रहने के बाद अब घर चले गए हैं। छह महीने पहले इस महान कार रेसर का स्कीइंग करते वक्त ऐक्सिडेंट हो गया था। तब से वह कोमा में थे। लेकिन अब उनके मैनेजर ने बताया है कि शूमाकर कोमा से बाहर आ चुके हैं। शूमाकर की मैनेजर सबीन केम ने कहा, ‘उनके परिवार को पूरा यकीन है कि फैन्स की दुआओं ने सात बार के फॉर्म्युला वन चैंपियन को कोमा से बाहर आने में मदद की।’  केम ने एक बयान जारी कर बताया, ‘माइकल ग्रेनोबल अस्पताल से जा चुके हैं और अब उनका बहुत लंबा रीहैबिलिटेशन का दौर शुरू हो चुका है। वह अब कोमा में नहीं हैं। उनका परिवार उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्स और थेरेपिस्ट के साथ-साथ ग्रेनोबल के पूरे स्टाफ के शुक्रगुजार हैं।’ केम ने बताया कि आने वाले दिनों के बारे में इतना कहा जा सकता है कि रीहैबिलिटेशन के दौरान शूमाकर जनता की नजरों से दूर रहेंगे। शूमाकर के बारे में और कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है।
कार रेसिंग में इतिहास रचने वाले शूमाकर का फ्रांस में 29 दिसंबर को ऐक्सिडेंट हुआ था। 45 वर्षीय रेस का सिर एक पत्थर से टकरा गया था जिसके बाद से वह कोमा में थे और फ्रांस के ही ग्रेनोबल शहर में एक अस्पताल में भर्ती थे। वहां उनके दो ऑपरेशन हुए जिनमें उनके दिमाग से खून के थक्के हटाए गए।

error: Content is protected !!