आउटसोर्सिग पर ओबामा ने साधा रोमनी पर निशाना

वाशिंगटन। बराक ओबामा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरू किए गए चुनाव प्रचार में मिट रोमनी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अमेरिका से नौकरियों को कम करने का आरोप लगाने वाले रोमनी ने मैसेचुसेटस के गवर्नर पद पर रहते हुए भारत से आउटसोर्सिग की सुविधा ली थी।

ओबामा ने अपना यह बयान तब दिया है जब रोमनी ने उनके ऊपर देश में नौकरियां कम करने और अमेरिका में बेरोजगार युवाओं में बढ़ोतरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रोमनी के लगाए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गवर्नर रहते हुए उन्होंने जनता से कर में कमी का वादा किया था लेकिन मौजूदा समय में देश में सबसे ज्यादा कर का बोझ मैसेचुसेटस में ही है।

हाऊस आफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य पेट्रेसिया ने कहा कि रोमनी ने भारत में काल सेंटर स्थापित कर यह जाहिर कर दिया कि वह अमेरिका में रोजगार बढ़ाने के लिए कितने प्रयत्नशील हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि यदि उन्हें रोजगार चाहिए तो वह भारत की ओर रुख करना पसंद करेंगे या अमेरिका की ओर आएंगे।

error: Content is protected !!