चाय वाले का बेटा भारत में ही बन सकता है पीएम

Chuck-Hagelभारत और अमेरिका की तुलना करते हुए अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल ने शनिवार को कहा कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के अलावा केवल कुछ ही देश हैं, जहां किसी चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है या केन्या का कोई बच्चा राष्ट्रपति पद संभाल सकता है। उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका के अलावा कुछ ही जगह हैं, जहां छोटे शहर के किसी चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) बन सकता है या किसी केन्याई पिता का लड़का राष्ट्रपति (बराक ओबामा) पद तक पहुंच सकता है।’
अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सिल्वर जुबली समारोह में बोल रहे थे। राजनीति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ने से पहले मोदी ट्रेन में चाय बेचते थे और गुजरात के एक शहर में अपने पिता की चाय की छोटी दुकान चलाने में मदद करते थे। ओबामा के पिता केन्याई मूल के थे और उनकी मां अमेरिकी नागरिक थीं।

error: Content is protected !!