नवाज शरीफ नोबेल पुरस्कार कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे

nawaazइस्लामाबाद /  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मलाला युसुफजई और भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में संभवत: शिरकत नहीं करेंगे। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। ‘द नेशन’ के मुताबिक, मलाला ने नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 दिसंबर को ओस्लो में होने वाले आयोजन में शिरकत करने का निमंत्रण दिया है। लेकिन नवाज के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने रविवार को कहा कि नवाज को आयोजन वाले दिन पूर्व तय कार्यक्रम के तहत चीन के आधिकारिक दौरे पर जाना है। मलाला और सत्यार्थी कार्यक्रम के दौरान भाषण भी देंगे, जिसमें वह पाकिस्तान व भारत में बाल अधिकार की मुहिम के वक्त के अपने संघर्ष का जिक्र करेंगे। सत्यार्थी और मलाला को वर्ष 2014 का शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है।

error: Content is protected !!