‘ह्यूज का निधन आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दीर्घकालिक क्षति’

filipमेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को बाएं हाथ के उभरते गेंदबाज फिलिप ह्यूज के असमय निधन को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दीर्घकालिक क्षति बताया। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने जारी एक वक्तव्य में कहा, “अपने 26वें जन्मदिन से ठीक पहले ह्यूज के हमसे बहुत कम आयु में छीन लिया गया। एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में ह्यूज बेहद प्रतिभाशाली और आस्ट्रेलिया, साउथ आस्ट्रेलिया और एडीलेड स्ट्राइकर्स टीमों के प्रिय सदस्य हो चुके थे।” ह्यूज इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट और भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी हिस्सा रहे। सदरलैंड ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि भविष्य के सितारे थे और क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ समय बिताना शेष रह गया।” उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की दृष्टि में वह आस्ट्रेलिया के लिए भविष्य में दीर्घकालिक खिलाड़ी थे। भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टेस्ट टीम चुनते हुए कुछ ही दिन पहले राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा था ‘उनमें (ह्यूज) एक अच्छे बल्लेबाज के लक्षण हैं। वह एक प्रतिभाशाली युवा खिलाडी हैं, जिनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 26 शतक हैं’।” आस्ट्रेलिया के लिए 2009 से 2013 के बीच 26 टेस्ट मैच खेले। घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में ह्यूज बल्लेबाजी करते हुए सीन एबॉट की बाउंसर गेंद पर चोटिल हो गए। गेंद हेलमेट के अंदर से उनके सर के पिछले हिस्से में लगी, जिससे मस्तिष्क के अंदर की नस फट गई। चोट लगने के कुछ ही सेकेंड बाद ह्यूज वहीं पिच पर गिर पड़े और मौत होने तक होश में नहीं आ सके। उपचार के दौरान अस्पताल में गुरुवार को उनका निधन हुआ।

error: Content is protected !!