पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख अफगानिस्तान पहुंचे

pakistan-23-people-died-in-road-accidentइस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ अफगानिस्तान के शीर्ष सैन्य तथा राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात के लिए बुधवार को काबुल पहुंच गए। टर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) निदेशक असीम बाजवा ने ट्वीट किया, “इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के निदेशक के साथ जनरल शरीफ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तथा अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) कमांडर जनरल जॉन कैंपबेल से मुलाकात करेंगे।” डान ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, यात्रा के दौरान जनरल शरीफ पेशावर में स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान सेना द्वारा एक संयुक्त सैन्य कार्रवाई को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इस हमले में 148 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकांश बच्चे थे। रपट के मुताबिक, सेना प्रमुख आतंकवाद से मुकाबला तथा अफगानिस्तान में आतंकवादी अड्डों को नष्ट करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाने के लिए अफगानिस्तान की सेना से सहयोग मांगेंगे।

error: Content is protected !!