नवाज सरकार को बर्खास्त किया जाए : मुशर्रफ

musharraf-returns-to-pakistanइस्लामाबाद(आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि 2013 के चुनाव में हुई कथित धांधली के लिए नवाज शरीफ की सरकार बर्खास्त कर दी जानी चाहिए।
पाकिस्तान टूडे के अनुसार, एक टेलीविजन साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा, “मौजूदा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास देश चलाने की क्षमता नहीं है, लिहाजा पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय को चाहिए कि वह सरकार को बर्खास्त कर दे।”
मुशर्रफ ने दावा किया कि नवाज इस झूठ के साथ जी रहे हैं कि पाकिस्तान उनके नेतृत्व में विकास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था पीछे की ओर जाती है, तो फिर देश के संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए।
पूर्व सेना प्रमुख ने कहा, “पाकिस्तान में अच्छी सरकार देखना मेरी दिली ख्वाइश है और इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि यह ख्वाहिश कौन पूरी करता है।”
मुशर्रफ ने कहा, “एक तीसरी राजनीतिक ताकत समय की जरूरत है।”

error: Content is protected !!