फेसबुक ने मेसेंजर में लॉन्च किया विडियो कॉलिंग

ori_a_pc_0601__wsf__47077178_thumb.cmsफेसबुक ने सोमवार को अपने मेसेंजर ऐप के लिए फ्री विडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कहा कि यह फीचर अभी iOS और ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।
600 मिलियन यूजर वाले मेसेंजर ऐप की स्क्रीन के दाहिने तरफ टॉप कॉर्नर में अब विडियो आइकन दिखाई देगा, जिससे फ्री में विडियो कॉल की जा सकेगी। विडियो कॉल जुड़ने से अब मेसेंजर माइक्रोसॉफ्ट के स्काइप, ऐपल के फेसटाइम और गूगल के हैंगआउट से टक्कर लेगा, इन सभी में पहले से ही विडियो कॉलिंग की सुविधा मौजूद है.
कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स मैसेंजर ऐप से अपने दोस्तों को विडियो कॉल कर सकते हैं भले ही उनमें से एक ऐपल का iOS और दूसरा ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहा हो। फेसबुक के मेसेंजर ऐप में विडियो कॉलिंग की सेवा अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस सहित कई देशों में शुरू हो गई है। इसके जल्द ही भारत में भी शुरू होने की संभावना है क्योंकि फेसबुक ने कहा है कि वह जल्द ही इसे दुनिया के कई अन्य देशों में भी लॉन्च करेगा।

error: Content is protected !!