ये आपके जीवन का आखरी वोट है

parliament election 2014-1सोच रहा हूँ, पाँच सालों बाद चुनाव किस मुद्दे पर होंगे. जैसा प्रचारित किया जा रहा है, उसके हिसाब से देश में कोई ग़रीब नहीं होगा, भ्रष्टाचार ख़त्म हो चुका होगा,  हर व्यक्ति के पास रोज़गार होगा, घर होगा, कार होगी, पेट्रोल 20 रुपये लीटर हो चुका होगा, देश कॉंग्रेस मुक्त हो चुका होगा, केजरीवाल जैसे आवाज़ उठाने वाले लोग काले पानी की सज़ा काट रहे होंगे, पाकिस्तान भारत का हिस्सा बन चुका होगा, सेक्युलर लोग या तो किसी धर्म के प्रचारक बन चुके होंगे या देश से निष्कासित कर दिए गये होंगे, देश इतना विकास कर चुका होगा की अमेरिका के नागरिक यहाँ के वीज़ा के लिए तीन तीन साल लाइन लगा रहे होंगे, अमरीकी राष्ट्रपति हमसे लोन लेने वालों की लाइन में खड़े होंगे, स्वदेशी उत्पादनों से चीन की इकॉनोमी ध्वस्त हो चुकी होगी, महिलाओं पर अत्याचार बंद हो चुका होगा, देश में हर तरफ खुशहाली होगी, आतंकवाद का नामों निशान नहीं रहेगा. हर धर्म को समान अधिकार मिल चुके होंगे, रामराज्य आ चुका होगा. देश वासियों पाँच साल बाद चुनाव के लिए कोई मुद्दा ही नहीं रहेगा, इसलिए चुनाव की ज़रूरत ही नहीं रहेगी, ये आपके जीवन का आखरी वोट है क्योंकि इसके बाद अच्छे दिन आने वाले हैं
from whats app

1 thought on “ये आपके जीवन का आखरी वोट है”

  1. Sachin Ji name kuch nahi kaya ajmer karantaka lay a. Aap mara ko Aap ko number data ma bath at hu Sachin Ji ka vara ma

Comments are closed.

error: Content is protected !!