जनता को इतना तो ” मुर्ख ” मत समझिए

MANISHआज सुबह मन हुआ की प्रधानमंत्रीजी के जीवन से प्रेरणा ली जाए ईसलिये उनके कुछ पुराने भाषण , इंटरव्यू ” गूगल ” कर रहा था।  अचानक रजत शर्मा के ” आपकी अदालत ” के चुनाव के दौरान उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू पर नज़र चली गयी।  वो अपने जीवन के बारे में बड़े ही भावुकता से बता रहे थे की ” मै गरीब चायवाला हु ” देखिये ये ” आधी बाँव का कुरता पहनता हु ” मेरे माता पिता गरीब थे ” माँ घरो में काम करती थी।  ओह माय गॉड ये देख कर और सुन कर वहा बैठी जनता तालिया पीटने लगी और कुछ आंसू पोंछते हुए भी देखे गए।  ये देख कर मेरी भी आँख भर आयी।  उसी समय मेरी नज़र एक छोटे से समाचार पर चली गयी  समाचार यु था ” प्रधानमंत्री मोदी अब आमिर खान , सलमान खान और अम्बानी परिवार के ड्रेस डिज़ाइनर ” ट्रॉय कोस्टा ” के डिज़ाइन  किये हुए कपडे पहनेंगे।   कितना विरोधाभास है बोलने में और करने में।  यदि इतना महंगा डिज़ाइनर है तो कपडे भी महंगे होंगे ही।  क्या हमारे प्रधानमंत्री यदि सामान्य टेलर से सिले कपडे पहनते तो प्रधानमंत्री लायक नहीं रहते? चुनावो के दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री और अटलजी की सादगी का खूब जिक्र किया था क्या वे इस तरह की सादगी पसंद थे ? यहाँ मुद्दा ये नहीं है की माननीय प्रधानमंत्रीजी महंगे कपडे , जूते, घड़ियों , चश्मो का शोक रखते है।  यदि आपको इन चीज़ो का शोक है जरूर कीजिये , आपकी सैलरी भी १ लाख रुपये से ज्यादा ही बाकी खर्चा तो सरकार ही उठाती है मतलब वो सैलरी बिलकुल ” सुखी ” ही बचती है ईसलिये आप महंगे शोक पाल सकते है।  बस दुःख इस बात का होता है हमें की आप ” गरीब चायवाला ” बोल कर देश की जनता की भावना से क्यों खेलते रहे ? आपने राहुल गांधी के बारे में कहा था वो शहजादे है और सोने का चमच्च मुह में लेकर पैदा हुए है लेकिन देश को तो राहुल के रहन सहन में कभी ऐसा नहीं लगा की वो महंगे कपडे , जूते चश्मा पहन कर घूम रहे हो।  वही ” सफ़ेद कुरता पाजामा और चप्पल बिना हाथो में घडी पहने।  प्रधानमंत्रीजी आपने अरविन्द केजरीवाल पर ताना मारा था की ये बड़े स्कूलों / कॉलेजों में पड़ने वाले लोग ” गरीब का दर्द क्या जाने ” . अरविन्द मे तो हमने कभी घमंड , या कोई ऊंचे  शोक पालते हुए नहीं  देखा है।  वही शर्ट /पेंट और मफलर।  आपके भक्तो ने उनके मफलर का खूब मजाक उड़ाया था।  मुद्दा ये है  माननीय प्रधानमंत्रीजी की आपकी ” कथनी और करनी में जमीन आसमान का फरक क्यों दिखाई देता है।  आपके दोहरे मापदंड क्यों ? देश बलात्कार से जूझ रहा है पर आपने एक बलात्कार के आरोपी को अपने मंत्रिमंडल में मंत्री बना रखा है , क्या मजबूरी है ? आप एक तरफ देश को ” कड़वी ” दवाई पिलाने की बात करते है और खुद महंगे कपडे ट्रॉय कोस्टा जैसे महंगे डिज़ाइनर से बनवा कर पहनते है।  क्यों ? अपने देश की जनता को इतना तो ” मुर्ख ” मत समझिए।  हम भी खाना खाते है साहेब। क्या ये जरूरी है की देश का प्रधानमंत्री महंगे कपडे ही पहने ? क्या सादगी भरे कपडे पहने वो प्रधानमंत्री नहीं होता है ?
Manish Sharma Ajmer
WHATS APP

error: Content is protected !!