वाह मोदी जी वाह

modiमोदी जी के 4 नये और बडे फरमान……..
.
1- कोई भी विदेशी दौरे पर पत्रकारों की भीड़ को साथ लेकर नहीं जाएगा…… लग गई वाट पत्रकारों की मौज खत्म हुई.
2-
सरकारी कर्मचारी,बाबू, उच्च अधिकारी, अफसर,IAS, IPS, मंत्री,संतरी, इन सबको अब अपनी पत्नी और अपने बच्चो की सम्पति का भी ब्यौरा टेक्स विभागको देना होगा.. और उनकी जाच टेक्स विभाग करेगा..अब तो लग गई वाट.
3- सरकारी बड़े अधिकारियों को विदेश का दौरा करने से पहले PMO को 10 दिन पहले आवेदन करना पड़ेगा और विदेश दौरे का पूरा ब्यौरा देना पड़ेगा…..क्यूँ जा रहे हो, क्या करने जा रहे हो..अब तो लग गई वाट.
.4- कोई भी सरकारी मंत्रालय के अफसर 5 सितारा होटल में कॉन्फ्रेस आयोजित नहीं करेगा…उनको सरकारी भवनों मेंही किया जा सकेगा ..
लो लग गई वाट 5 सितारा का खाना भी बन्द कर दिया
नरन्द्र भाई इधर भूटान गये तो चीन घबराया,
ब्रिक्स मे ब्रिक्स बैक की बात
की तो अमेरिका घबराया,
• जापान के साथ युद्धाभ्यास किया तो चीन
तिलमिलाया
उधर अमेरिका से C-17 global master
plane खरीद कर सेना मे शामिल करने से
पाकिस्तान घबराया,वाह वाह…
→ उधर चीन जापान को कमजोर करना चहता है.
→ उधर अमेरिका चीन को कमजोर
करना चाहता है
और सब के सब भारत से निकट्ता चाहते हैं
फ़ुटबाल बना दिया पुरे विश्व को……
मोदी ने….
वाह क्या कूटनीति और क्या विदेश
नीति है….!!!
भाई बात को समजो खाली टमाटर सस्ते होने से
अच्छे दिन नही आएंगे आप की अोकात विश्व
को पता चलेगी आप का रोब दुनिया पर
चलेगा वो दिन कितना अच्छा होगा जब
दुनिया भारत को बडा भाई मानेगी ओर आंख
उठा कर नही सर झुका कर बात करेगी
क्या खोया हुआ सम्मान पाना अच्छे दिन नही हे
मे टमाटर तो क्या अपने अात्म सम्मान के लिए
देश के सम्मान के लिए भुखा जान भी दे सकता हू
ना फोरवार्ड की कह रहा हू ना शेअर करने
की बस गहराई से मनन करने का निवेदन कर
रहा हू फिर बात दिल को छु जाए ओर खुद के
भारतिय होने पर गर्व महसूस होने लगे
तो …………..
अब महसूस हों रहा हे 56″ का सीना किसे कहते
हे
65 साल से “आंतकवादी और दहशतगर्द” कहे
जाने वाले..
“आजादी के दीवाने भगत सिंह जी”..
की फोटो को नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 5
और 10 रुपये के सिक्के पर ढालने का आदेश
दिया है ।
रिजर्व बैंक अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ये
सिक्के देशवासियों के सामने प्रस्तुत करेगा..
मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद..
और राष्ट्रवादियों को बधाई.
Sunil ranka
whatrs app

error: Content is protected !!