हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हो रहा है जनमत संग्रह

hinduहालांकि हमारा देश भारत धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और उसी आधार पर यहां चुनाव होते हैं, मगर आरएसएस ने पहली बार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने अथवा साबित करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जनमत संग्रह को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि इसके परिणाम आशा के अनुरूप आ रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि देश में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है, जिसको लेकर इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। इसी के चलते हिंदुस्तान टाइम्स ने एक जनमत संग्रह आरंभ किया है, जिसे संघ मानसिकता के लोग ज्यादा से ज्यादा प्रसारित कर सपोर्ट करने का आग्रह कर रहे हैं। इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर, वाट्स ऐप आदि पर निम्नलिखित संदेश प्रसारित हो रहा है:-

plz sablog link open karke Mohan Bhagvat ji k
Hindu Rashtra wale statement ko support karo or
VOTE karo..
Opinion Poll

http://www.hindustantimes.com/htpoll/OpinionPoll.aspx?opx=497

I suport के लिए वोट करें ।

हालांकि इस जनमत संग्रह की कोई वैधानिक मान्यता नहीं है, मगर इसके माध्यम से हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की दिशा में माहौल तो बनाया ही जा रहा है।

error: Content is protected !!