खास लोगो का पेश हुवा आम बजट

arun jetaliवित्त मंत्री अरुण जेटली शनिवार को लोकसभा में बजट प्रसेतुत किया बजट की मुख्य बात यह रही की बहुमत मे बैठी सरकार से पूजीपतियो कि आशाए तो पूरी हो गई और सेन्सेक्स ने छलाग लगा दी अच्छे दिनो की बाट जोह रहा आम आदमी मुह ही ताकता रह गया
यह तो बताया गया कि किसानो को कर्जा मिलेगा मगर ये नही बताया कि तंगहाली झेल रहा किसान उसको कैसे चुकाएगा इसकी कोई व्यवस्था नही हुई है
प्रस्तुत आम बजट के मुख्य इस प्रकार हैं :

– 4000 मेगावाट के 5 अल्‍ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्‍ट शुरू होंगे।
-टैक्‍स फ्री इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड का ऐलान1
– विदेशी मुद्रा भंडार 340 बिलियन डॉलर
– सरकार ने बढ़ाया निवेश का माहौल
– चालू खाते का घाटा 1.3 फीसदी से कम रहने की उम्मीद
– सरकार की तीन बड़ी उपलब्धियां- 1. जन-धन योजना 2. पारदर्शी कोल ब्लाक नीलामी 3.स्वच्छ भारत अभियान
– 50 लाख शौचालय का निर्माण हो चुका है
– हमारा लक्ष्य 6 करोड़ शौचालय बनाने का
– सब्सिडी पहुंचाने के लिए JAM का उपयोग
– सभी योजनाएं गरीबी केंद्रित होनी चाहिए
– 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य
– 2015-16 में 8 फीसदी विकास दर का लक्ष्य
– प्रधानमंत्री बीमा योजना लागू होगी।
– 2020 तक सभी गांवों तक बिजली पहुंचाएंगे।
– 2022 तक गरीबी उन्‍मूलन का लक्ष्‍य।
– 2022 तक दो करोड़ घर को पूरा करने का लक्ष्‍य।
– हर गांव को संचार नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश
– एक लाख किलोमीटर तक सड़क बनाने का लक्ष्‍य।
– सब्सिडी के लिए जेएएम आधार बनेगा।
– समावेशी विकास के लिए पूर्वोत्‍तर राज्‍यों पर जोर।
– मोदी सरकार के लिए जन धन योजना बड़ी उपलब्धि।
– 5300 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए आवंटित
– 250000 करोड़ रुपये किसानों को नाबार्ड के गठित फंड के जरिये मिलेंगे।
– उच्‍च आय वर्ग वाले लोग एलपीजी सुविधा न लें।
-मनरेगा के लिए 34600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
– 15000 करोड़ रुपये आरईबी योजना में लागू होगा।
– गांववालों को कर्ज देने के लिए पोस्‍ट ऑफिस का सहरा लिया जाएगा।
– पीएम बीमा योजना के तहत हर नागरिक को बीमा
– 12 रुपये प्रीमियम पर हर साल दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा
– पीएम बीमा योजना शुरू करने का ऐलान
– जीडीपी 7.4 फीसदी रहने का अनुमान
– अल्‍पसंख्‍यक युवाओं की शिक्षा के लिए नई मंजिल योजना लॉन्‍च योजना करेंगे
– अटल पेंशन योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत 60 साल के बाद पेंशन मिलेगी। 1000 रुपये सरकार देगी और 1000 रुपये दावेदार देंगे।
– बीपीएल बुजुर्गों के लिए पीएम बीमा योजना।
– जन धन योजना में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।
-जन धन योजना के तहत पेंशन भी मिलेगी।
-जन धन योजना से डाकघरों को जोड़ने का प्‍लान
whats app

error: Content is protected !!