आपातकाल के समय कुछ विशेष नंबर 24 घंटे सेवा में रहने चाहिए

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी

कल हमारे ग्रुप सदस्य श्री दिनेश जी गोयल के साथ घटी घटना का विवरण उन्ही के शब्दों में।
कल परिवार के सदस्यों के साथ अजमेर से ब्यावर आते समय रात्रि करीब 8.30 के आस पास हमारे साथ यह घटना घटी
एक स्कॉर्पियो गाड़ी RJ01UA 5900 हमारे पीछे दोराई विश्राम स्थली से लग गई जिसने विश्राम स्थली से सराधना पुलिया तक 3 बार ओवरटेक करके हमारी winger गाडी को रोकने का प्रयास किया
हमारी गाडी में लेडिस होने से हम कुछ डर से गए उसने हमें रोकने के लिए सराधना पुलिया के ऊपर पुलिया के बिच में गाडी रोक के स्कॉर्पियो की फाटक खोलकर हमें रोकने की कोशिश की ड्राईवर की समझदारी और सूझ बुझ सेे ड्राइवर ने गाडी साईड से निकाल ली । अन्तमें उसने पुलिया के निचे फिर कोशिश की लेकिन हमारे ड्राईवर ने गाडी रिवर्स लेकर सराधना 6 लाइन हाईवे पर ले ली इस बीच मेने मोबाइल से 100 नम्बर डायल करने की कोशिश की जो विफल रही
फिर एक मित्र को फोन करने पर control room के नम्बर 01452629166 मिले उस पर उसकी जानकारी दी
उन्होंने कहा की अब मिले तो वापस फ़ोन करना

पुब्लिक का दुर्भाग्य की आपात काल में मोबाइल से एमर्जेंसी नम्बर ही नहीं लगते और हम मुसीबत के समय मदद के लिए परेशान हो जाते हे । हम चाहेंगे की आपातकाल के समय कुछ विशेष नंबर 24 घंटे सेवा में रहने चाहिए और वो किसी भी नेटवर्क से आसानी से लगने चाहिए ।
यह तो खुशकिस्मत था हमारे ग्रुप सदस्य दिनेश जी गोयल का परिवार । लेकिन ये ध्यान रहे ये घटना किसी के भी साथ हो सकती हे ।
हेमेन्द्र सोनी
whats app

error: Content is protected !!