KC Tyagi ने बाबा का कितना फायदा करा दिया

k c tyagiवेद में जगह जगह पुत्र का उल्लेख है ।

पुत्रवती भव् का आशीर्वाद है ।
पुत्र की कामना की गयी है । पुत्र के महत्त्व का वर्णन है ।
वैदिक साहित्य में कई जगह पुत्रेष्टि यज्ञ का उल्लेख है ।
आयुर्वेद में पुत्रजीवक औषधि है ।
पर यहां पुत्र से आशय संतान से है न कि बेटे से ……male offspring से ……

एक जंगली लता होती है जिसमे बच्चों के जो कंचे होते हैं न …….marbles …….उस साइज़ की गोलियों जैसे फल लगते हैं जो पक के एकदम लाल हो जाते हैं ……..उसका जो बीज होता है उसे शिवलिंगी भी कहा जाता है ……..और पुत्रजीवक भी ……… उस से आयुर्वेद में एक औषधि बनती है जिसे पुत्रजीवक औषधि कहा जाता है ।
इसे उन महिलाओं को दिया जाता है जो लंबे समय से conceive नहीं कर रहीं । इसका दो चम्मच चूर्ण रोज़ रात्रि गुनगुने दूध के साथ लिया जाता है । आयुर्वेद में कहा जाता है कि यह महिला के शरीर में hormonal imbalance को regulate करती है । इसके अलावा thyroid के patients को भी दी जाती है ………
कुछ ” शर्तिया पुत्र होगा ” वाले भी इस से अपनी दुकानदारी चला लेते हैं ।
आजकल गाँवों में इसे पशु चिकित्सक भी दे रहे हैं गाय भैंसों को ………

KC Tyagi एक नंबर के super cute हैं ……..एक आयुर्वेदिक औषधि में राजनीति खोज रहे हैं ………वैसे उन्हें मालूम नहीं की उन्होंने बाबा का कितना फायदा करा दिया …….अब बाबा इस औषधि की सप्लाई 4 – 6 साल नहीं दे पाएंगे …….इतनी ज़्यादा डिमांड रहेगी ……..

वैसे KC Tyagi जैसे लोग ही Hot dog को गर्म कुत्ता समझ लेते हैं ………..
whats app

error: Content is protected !!