भारत बंद बुलाने वाली बीजेपी अब एफडीआई की तरफदार

bjp logoबीजेपी के नेता 20 सितंबर 2012 की वो तारीख
शायद भूल चुके होंगे जब उन्होंने एफडीआई के
विरोध में भारत बंद बुलाया था। उमा भारती भी
शायद भूल चुकी होंगी जिन्होंने कहा था कि वो
सबसे पहली शख्स होंगी जो वालमार्ट की दुकान
में आग लगाएंगीं। सुषमा स्वराज को शायद याद
न हो लेकिन लोकसभा की कार्यवाही में रिकॉर्ड
है कि भारत बंद के कुछ हफ्तों बाद तब की
विपक्ष की नेता एफडीआई के खिलाफ संसद में
प्रस्ताव लेकर आई थीं और विरोध मे दिल्ली राजघाट पर धरना भी दिया था और नाचने भी लगी थी।
7 मार्च 2013 को तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष
राजनाथ सिंह ने खुदरा कारोबारियों की तरफ से
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित सम्मेलन में
कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो
मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई की अधिसूचना को
वापस ले लिया जाएगा। मल्टीब्रांड रिटेल में
एफडीआई के विरोध में अरुण जेटली, मुरली
मनोहर जोशी सरीखे वरिष्ठ नेता संसद में अपनी
आवाज बुलंद कर चुके हैं। यहां तक कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मल्टीब्रांड रिटेल
में एफडीआई के विरोध में 14 सितंबर 2012
को ट्वीट किया था। यूपीए सरकार के दौरान
इस मसले पर बीजेपी ने संसद की कार्यवाही को
कई दिनों तक बाधित किया था।
अब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार मल्टीब्रांड
रिटेल में एफडीआई के पक्ष में आ गई है।
डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड
प्रमोशन (डीआईपीपी) की तरफ से जारी प्रेस
सर्कुलर में मल्टीब्रांड रिटेल में 51 फीसदी
एफडीआई को जारी रखा है।…..
भक्ति की मौसी भक्तो के मामा भक्तो की बुआ और भक्तो के परमेशवर की पूरी टीम विरोधी थी।।
आज वोही टीम  एफ डी आई के समर्थन में है।।
क्यू  सत्ता में आते ही ऐसा क्या मिल रहा है।।
क्या जनता के साथ खिलवाड़ करने के लिए सत्ता हासिल की थी।।
किसानो की आत्महत्या करने पर अफसोस नहीं है।।
लघुउधोग वालो को बर्बाद करने का इरादा नहीं है।।
पूंजीपतियो को फायदा पहुचने की चाल नही है।।
क्यू ये सरकार जनता विरोधी कार्य नही कर रही है।।
आओ ऐसी निकम्मी सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलन्द करे।।
काँग्रेस के हाथ के साथ हाथ मिलाये।।
भारत को विकास पथ पर ले चले।।
काँग्रेस का साथ सबका विकास।।
इस निक्कमी और नाकारा सरकार ने चुनाव से पहले कांग्रेस की जितनी भी योजनाओ और नीतियों का विरोध किया था आज वो सभी लागु कर रहे है । जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल करने वालो भारत की जनता माफ़ नहीं करेगी और जितने भी घोषणा पत्र मे घोषनाये या वादे किये थे उन सभी से पलटी मार दी ।

दलपतगिरी गोस्वामी फालना
whats app

error: Content is protected !!