सभी सरकारी अध्यापकों को समर्पित:

schoolआज का सरकारी अध्यापक एक अवतार है!!
1)उस के 10 हाथ और 4 दिमाग होते है!!
2) वो सभी विषय,सभी कक्षाओ में एक साथ आठ कक्षाओं
में पढ़ा सकता है!
3) वो सभी बच्चों को खाना खिला सकता है वो भी
हिसाब लिखकर। घर पर माँ भी खाना तो खिलाती है
पर हिसाब नहीं रखती कि मेरे लाल ने आज 100gm खा
लिया और बाद में क्या बचा!
4)वो बच्चो का डॉक्टर भी है कि बच्चे के पेट में कीड़े
तो नही !!कही आयरन की कमी तो नहीं!! और वो इसके
लिए टेबलेट खिलाता है!
5) वो एक बिल्डर भी है स्कूल सम्बंधित भवन बनवाता
है।
6) वो एक अकाउंटेंट भी है कैश बुक लिखता है,तथा एक
लिपिक भी है जो दिन भर अपनी आत्मा को मारकर
डाक पीटता है।
7)वो एक मार्केटिंग करने वाला भी है क्योंकि जिस
बच्चे को घर वाले पढ़ाना नहीं चाहते और बच्चा पढ़ना
नहीं चाहता उसे वापस स्कूल से जोड़ने का जतन करता
है!!
8)वो एक ऐसी गाय है
जिसको चारा तो मिलता है पर उसको ऊपर से डांट
मिलती है और जो भी आएगा उस का दूध निकाल ले
जायेगा , वो गाय जिसके सींग काट दिए गए हैं ।
9) वो चित्रगुप्त भी है उसे घर घर में 6 साल के बच्चो
का पता होता है, 18 वालो का भी पता होता
है,पलायन वाले आगमन वाले सभी !
10) वो जनगणना भी करता है
11) वो निर्वाचन आयोग के लिए वोट भी बनाता है
12) देश के सभी चुनाव भी इन्हीं के जिम्मे होते हैं
13) आजकल तहसीलदार भी बन गया है… जाति
प्रमाणपत्र भी बनाता है
14) इसके बावजूद लोग कहते हैं कि मुफ्त का वेतन लेता
है
15) कुछ छूट गया हो तो आप लिख लेना अपनी डायरी
में

आने वाली पीढ़ी जानेगी कि डायनासोर के बाद एक
जीव और आया था धरती पर ।
whats app

error: Content is protected !!