पुलिस ना चाहे तो अपराध हो ही नहीं सकता

राजेश टंडन
राजेश टंडन
एक बात समझ में नहीं आ रही कि क्या अजमेर के लोगो ने SP आदरणीय विकास कुमार सिहं की अजमेर पोस्टीगं को देख कर जुआ सट्टा खेलना शुरू किया है , या ईस्पाइडर मैन पुलिस कप्तान को देख कर पुलिस वालों ने पकडना शुरू किया है,जो अपराधी पुलिस वालों से कल तक गलबहियां डाले घूमते थे आज वो मिलते है जैसे कभी पहचान ना थी, मुकामी पुलिस ने यह तो साबित कर दिया की अब तक वो जमीर बेच कर सब अपराध करवाते थे किसके कहने से और किसके लिये करवाते यह खोज का विषय है औऱ SP साहब ने यह साबित कर दिया की पुलिस ना चाहे तो अपराध हो ही नहीं सकता,अब मातहत कैसे भाग भाग कर काम कर रहे,अपराधियों को भगवान का वास्ता दे कर अजमेर छोड़ने को कह रहे है डर रहे है कि कहीं जो पकडे जा रहे है उनसे टाइगर साहब मिलने थाने पर खुद आ गये औऱ पिछला सिजरा औऱ mode us operandi की तहकीकत शुरू कर दी तो क्या होगा अभी तो मोबाइल से ही आवाज सुनानी पड रही है कहीं खुद सुनने आ गये तो सारा भेद खुलजाये गा पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ।SP साहब भी राजस्थान से ही उठे हुए चौहान है औऱ मत चुके की तर्ज पर पुलिसिगं करते है, काश सारे अफसर इसी तर्ज पर काम करें तो कम से कम राजस्थान तो स्वर्ग बन जाये।
राजेश टंडन अजमेर।

error: Content is protected !!