बधाई हो ….बधाई

IMG-20151128-WA0008हमारी #JaipurMetro को ट्रैक निर्माण में सबसे तेज, खूबसूरती में सबसे बेहतर और तकनीक में अव्वल ट्रेन के साथ शुरू हुई हमारी मेट्रो अब मुंबई और दिल्ली से भी आगे निकल गई है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जयपुर मेट्रो को देश की सभी मेट्रो में नंबर वन के अवॉर्ड से नवाजा है। जयपुर मेट्रो के सीएमडी निहालचंद गोयल को केंद्रीय शहरी निकाय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने यह अवॉर्ड प्रदान किया। गोयल के साथ जयपुर मेट्रो के डायरेक्टर प्रोजेक्ट अश्विनी सक्सेना भी मौजूद थे।

गहलोत साहब की दूरदर्शी सोच और अच्छे प्रसासनिक अनुभव के कारन भारत में सबसे कम समय में जयपुर मेट्रो ट्रैक और दौड़ने लगी ।कभी वसुंधरा राजे मेट्रो को घाटे का सौदा बताती थी आजकल प्रदेश की लाइफ लाइन बताते थक नहीं रही है ।

जयपुर मेट्रो ऐसी तकनीक है, जिसमें ट्रेन कभी एक-दूसरे से टकराएगी नहीं। किसी भयानक गलती के कारण आमने-सामने भी आकर तेजी से भिड़ जाए तो न तो ट्रैक से नीचे उतरेगी और न ही एक-दूसरे पर चढ़ेगी। आमने-सामने आकर झटके के साथ चिपक जाएगी। यानी सबसे बड़ी दुर्घटना के बावजूद भी सुरक्षित।

#ThanksGehlotSir
#CongressCyberTeam
WhatsApp

error: Content is protected !!