आत्म मंथन की आवश्यकता है

shailesh guptaश्रीमती सोनिया गाँधी ,श्रीमान राहुल गाँधी जी ,श्रीमती प्रियंका जी आत्म मंथन की आवश्यकता है 2018 के चुनाव निकट है।वफादार व कर्मठ कार्य कर्ताओ की सख्त जरूरत है मिलजुलकर मतभेद व गुटबंदी समाप्त करके अगर हम सब अभी से प्रचार-प्रसार मे जुट जाये व कार्यकर्ताओ को प्यार व सम्मान स्नेह मिले तो कुछ भी असंभव नही है ।कांग्रेस जब सत्ता मे होती है तो कांग्रेस के बडे नेताओ द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को उचित सम्मान तो दूर की बात है उन्हे अपने नेताओ से मिलना मुश्किल हो जाता है ।जिससे उनका मनोबल टूट जाता है और वह घर बैठ जाता है ।
कार्यकर्ताओ के आत्म सम्मान पर चोट लगने से वह निराश हो जाता है ।जिससे कांग्रेस कमजोर होती है। जब वर्कर का मनोबल ऊॅचा होता है तब वह चौगने उत्साह से काम करता है ।वह केवल मान सम्मान व प्यार का भूखा है ।दूसरा कारण दलाली व भ्रष्टाचार है। कुछ कारण है जिसपर अगर हाईकमान ध्यान दे तो हम फिर देश मे छा जायेगे। मेरा अनुरोध है कि आप सब पर ध्यान देकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी ।
जय कांग्रेस जय भारत जय inc
अभी भी समय है गुटबाजी व मतभेद छोडकर अभी से प्रचार-प्रसार मे लगकर कांग्रेस के हाथ मजबूत करने मे लग जाये।क्योकी 2018 के चुनाव आ रहे है ।वर्ना क्या होगा आप सभी जानते है ।हश्र आसाम व केरल जैसा होगा। समय है जागो । कुछ करो..???
कांग्रेस लाओ देश बचाओ ।
शैलेश गुप्ता अजमेर
9928012946

1 thought on “आत्म मंथन की आवश्यकता है”

  1. क्या आप नए अपार्टमेंट, निर्माण के लिए 2% ब्याज दर वाले वित्तीय स्रोतों की मांग कर रहे हैं,
    पुनर्वित्त,
    ऋण एकीकरण, व्यक्तिगत या व्यावसायिक लक्ष्य? छोटे या बड़े पैमाने पर? यहाँ
    एक खुला अवसर आओ

    एक महत्वपूर्ण वित्तीय घरेलू वास्तविकता किसी भी योग्य व्यक्ति को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है
    व्यक्ति (ओं)

    * अधिकतम राशि जो हम उधार लेते हैं वह 500,000,000.00 है
    मुद्रा: संयुक्त राज्य अमेरिका डॉलर, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम (जीबीपी) e.t.c

    ईमेल के माध्यम से हमसे संपर्क करें: …. [email protected]

    whatsapp ……….. + 1 267,657,9844

Comments are closed.

error: Content is protected !!