भारत सरकार ने ठुकरा दी ओबामा की शर्तें??

ajmer smart cityओबामा ने अजमेर को स्मार्ट सिटी के लिये चुनने के लिये कुछ शर्त रखी है जिसे भारत सरकार ने ठूकरा दिया ओर यह साफ कर दिया की अजमेर के लोग ऐसा नही कर सकते है शर्त निम्न है
(1) सडक किनारे पेशाब करना बंद करे
(2) सभी पार्षद रोजाना नगर निगम जरूर जाये
(3) अवैध निर्माण तुरंत तोडे जाये
(4) जिस पार्षद के समय अवैध निर्माण हूया ऊसपे भी कार्यवाही होनी चाहिये
(5) अजमेर के तारागढ पर अजमेर की अरावली पहाडियो को काटकर बनाये जा रहै अवैध निर्माणो पर प्रशासन तुरंत कार्यवाही करे
(6) अजमेर प्रशासन के घर जवाई बांग्लादेशीयो को तुरंत ऊनके घर भेजा जाये ऊनके मकान तोडे जाये
(7) नगर निगम कर्मचारियो को आफिस की बजाये सडको पर आना चाहिये दिनभर आफिस मे बैठने के कारण शहर मे अतीकर्मण फैला पडा है चारो तरफ गंदगी का बोलबाला है
(8) अजमेर यातायत विभाग मे नम्बर प्लेट लगाने के नाम पर जो धांधली हो रही है वो बंद हो
(9) अजमेर मे जब से एल ई डी लाइटे लगी है तब से शहर मे अन्धेरा रहता आधी से जादा लाईटे बंद रहती है ठेका किसने लिया ऊसपे कार्यवाही हो
(10) सडक किनारे सडक बिच बैठने वाले जानवारो के मालिको पर ठोस कार्यवाही हो
(11) अजमेर प्रशासन को अमेरीका के भरोसे नही बैठना चाहिये की अमेरीका अजमेर को स्मार्ट बनायेगा भरोसे तो वो लोग बेठते है जो कायर हो आलसी हो जिसै खुद पर भरोसा ना हो जो काबिल ना हो जैसै पाकिस्तान हमैशा अमेरिका के सामने हाथ फैला कर रखता है वैसे अजमेर के लोगो को हाथ नही फैलाना चाहिये अजमेर को स्मार्ट बनाने के लिये प्रशासन नगर निगम पार्षदो के साथ आम जनता को भी थोडी मेहनत करनी होगी अजमेर अपने दम पर स्मार्ट बन जायेगा …….

विजय काकाणी
facebook

error: Content is protected !!