देवनानी के विरोध के चलते तो नहीं हुई मोदी की सभा स्थगित

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 31 मई की अजमेर यात्रा यकायक तो तय हुई और तुरत फुरत में स्थगित भी हो गई। हालांकि कहा ये जा रहा है कि ऐसा राज्यसभा चुनाव की वजह से हुआ, मगर यह बात किसी के गले नहीं उतर रही।
यह बात सच है कि वीवीआईपी के पहले से तयशुदा बड़े कार्यक्रम भी किन्हीं भी अपरिहार्य कारणों से आखिरी वक्त पर स्थगित या रद्द हो जाते हैं। मगर ताजा मामला कुछ भिन्न है। सामान्य सी बात है कि राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम तो पहले से ही तय था। जाहिर तौर पर ऐसे मौके पर राजनीतिक जोड़-तोड़ के लिए प्रधानमंत्री का राजधानी में रहना जरूरी था। बावजूद इसके अजमेर का कार्यक्रम अचानक तय कर दिया गया।
अव्वल तो इसी पर अचरज हो रहा था कि जब यहां कोई बड़े स्तर का उद्घाटन या समारोह नहीं हो रहा था तो ऐसी कौन सी विशेष बात थी कि जिसके चलते अजमेर में उनकी सभा निर्धारित की गई। चलो ये बात मान ली जाए कि अपनी सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने के लिए वे जनता के बीच जाना चाहते थे, मगर उसके लिए राजस्थान और विशेष रूप से अजमेर ही को क्यों चुना गया? और चुन भी लिया तो उससे ज्यादा अचरज इस बात पर है कि अचानक स्थगित क्यों किया गया? राज्यसभा चुनाव वाली बात तो कम ही समझ में आती है।
आम तौर पर प्रधानमंत्री स्तर के वीवीआईपी के कार्यक्रम 15-20 दिन पहले तय होते हैं। उसके लिए बाकायदा एक हफ्ता पहले खुफिया तंत्र अपना जाल बिछा लेता है। मोदी की यात्रा तो आधिकारिक रूप से अचानक 26 मई को तय हुई और उसकी तैयारी केलिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित राज्य सरकार के पांच मंत्री अजमेर आ गए। प्रशासन व पुलिस का तंत्र भी तुरत फुरत में मुस्तैद हो गया। सभा कायड़ विश्राम स्थली पर करना तय हुआ। किसी को भी आशंका नहीं थी कि कार्यक्रम यकायक स्थगित हो जाएगा, क्योंकि स्थगित होने का कोई कारण ही नहीं दिखाई दे रहा था। कानाफूसी है कि कहीं परनामी की मौजूदगी में स्वामी कॉम्पलैक्स में हो रही मंत्रियों की बैठक के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी के जबरदस्त विरोध के चलते तो मोदी की सभा स्थगित नहीं की गई। हो सकता है राज्य सरकार को लगा हो कि चूंकि तबादला व्यवसाय के चक्कर में एक शिक्षा कर्मी की आत्महत्या की वजह से देवनानी कांग्रेस के निशाने पर हैं और मीडिया में भी बढ़-चढ़ कर खबरें आ रही हैं, तो चंद दिन बाद ही मोदी की यात्रा को देखते हुए कांग्रेसी इसे बड़ा मुद्दा न बना लें। मोदी तो असम में जीत और दो साल पूरे करने की खुशी में सीना फुला कर आएं और यहां उन्हीं की पार्टी की राज्य सरकार के एक मंत्री का भ्रष्टाचार के आरोप में कड़ा विरोध होने पर किरकिरी हो जाए। हालांकि ये कयास मात्र ही है, मगर मोदी की अचानक तय हुई यात्रा अचानक ही स्थगित होने पर सभी आश्चर्यचकित हैं।

error: Content is protected !!