आखिर प्रशासन की कोई मज़बूरी रही होगी ?

राजेन्द्र सिंह हीरा
राजेन्द्र सिंह हीरा
महिला एवं बाल विकास राज्यमन्त्री अनीता भदेल जी के ड्रीम प्रोजेक्ट भगवान गंज की 80 फ़ीट सड़क के डामरीकरण का काम शुरू हो गया है।
यह और बात है कि इस सड़क के एक हिस्से की चौड़ाई 80 फ़ीट ना रहकर कम हो गई है।
वजह सड़क के किनारे नाले की मुंडेर पर 4-5 महीने पहले एक व्यक्ति द्वारा अवैध ज़मीन पर बनाया गया व्यक्तिगत मन्दिर है। इस मन्दिर को हटाने के लिये अनीता भदेल जी और ADA ने कोई प्रयास किये या नहीं , पता नहीं है पर क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत निगम से की थी।जिला कलेक्टर गौरव गोयल जी को भी इस बाबत पत्र लिखा गया था। प्रशासन की कोई मजबूरी रही होगी कि अनीता भदेल जी का यह प्रयास सिकुड़ कर छोटा रह गया। कारण कुछ भी रहे हों इच्छाशक्ति की कमी या वोट बैंक टूटने का खतरा या कोई और मज़बूरी , प्रशासन और नेताओं ने क्षेत्रवासियों का विश्वास खोया है। कुछ अतिक्रमणकारी अभी भी अपना कब्ज़ा जमाये बैठे हैं पर क्यूँकि काम चल जायेगा उनको छेड़ना प्रशासन उचित नहीं मान रहा है। आखिर प्रशासन की मज़बूरियों को भी तो समझना चाहिये।
जयहिन्द।
राजेंद्र सिंह हीरा
अजमेर।

error: Content is protected !!