क्या दिया अजमेर को जनप्रतिनिधियो ने

विनीत जैन
विनीत जैन
अजमेर में सरकार के तीन सालों का जश्न मनाया गया जिसमे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी जी मुख्य अतिथि थे , इस कार्यक्रम में मुख्य मंत्री महोदया आने वाली थी परंतु मुख्य मंत्री महोदया दो दिन पहले ही आरएसएस के कार्यक्रम में आ चुकी थी इसी कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया और कार्यक्रम सरकारी से भाजपा का हो कर रह गया , सरकारी पैसो से करोड़ रूपए खर्च कर भाजपा का गुणगान किया जाना सरकारी पैसो का दुरूपयोग ही कहा जायेगा
अब सवाल ये उठता है कि हमारे जो जनप्रतिनिधि पिछले करीब 15 साल से भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए शहर की दोनों सीटो से चुनाव जीतते है उन्होंने इस शहर को दिया क्या है ,क्या एक भी बड़ी उपलब्धि ये गिना सकते है जो इन्होंने शहर को दी हो , हा अवैध निर्माण और बेतरतीब शहर को उपलब्धि कहा जा सके तो जरूर इनकी उपलब्धि मानी जा सकती है , क्या इन्होंने शहर में बढ़ती जा रही ट्रैफिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन के लिए कोई प्रयास किये ,क्या शहर में कोई मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का प्रयास हुआ ,क्या शहर में रोजगार बढ़ाने के कोई प्रयास हुए , क्या कोई नई इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहन मिला , अजमेर से बेहतर तो किशनगढ़ और ब्यावर है जहाँ अजमेर से ज्यादा व्यापार है और इंडस्ट्रीज है , जनता पूछना चाहती है हमारे दोनों जनप्रतिनिधियो से की वे अपनी शहर को दी गयी सौगातों से अवगत कराये और बताये की उन्होंने शहर को क्या धरोहर दी है जिसका जश्न ये मना रहे है, अफ़सोस है कि हमारे दोनों जनप्रतिनिधि सिवाए एक दूसरे की टांग खींचने के और कोई काम नहीं करते , शिक्षा मंत्री जी के होते हुए उनके गृह जिले में बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जाते है और माननीय अदालत के दखल के बाद ही उन्हें वापस दाखिला मिल पाता है , यही उपलब्धि है हमारे मंत्रियो की
मुबारक हो आपको सरकार के तीन साल जनता सब देख रही है , अभी स्मार्ट सिटी के नाम पर भी करोडो अरबो का स्वाहा हो जायेगा और फिर भी शहर वही का वही रह जायेगा और जिला भी अपनी पांच लालबत्तियो की शोभा ही देखता रह जायेगा
विनीत जैन
अजमेर
8107474391

whats app

error: Content is protected !!