क्या आनंदपाल की अंत्येष्टि की 13 तारीख में भी कोई राज है?

राजेश टंडन एडवोकेट
राजेश टंडन एडवोकेट
एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात आनंदपाल की अंत्येष्टि को लेकर बहुत जद्दोजहद हुई और आखिरकार 13 जुलाई को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्या इस 13 तारीख में कोई राज है? इस बारे में वरिष्ठ एडवोकेट व पूर्व अजमेर बार अध्यक्ष राजेश टंडन की अपनी स्टडी है। उन्होंने फेसबुक पर 10 जुलाई को ही लिख दिया था कि आनंदपाल का अंतिम संस्कार 13 तारीख को निश्चित रूप से हो जाएगा। उन्होंने इसका संदर्भ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा से जोड़ा था। उनका कहना है कि श्रीमती वसुंधरा के लिए 13 तारीख बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी जन्म दिनांक 13 है, बंगले का नंबर भी 13 ही है। इसके अतिरिक्त वे हर शुभ व महत्वपूर्ण कार्य 13 तारीख को ही करती हैं। इसी तारीख को उन्होंने आनंदपाल की अंत्येष्टि से जोड़ा था। यानि कि यदि आनंदपाल की अंत्येष्टि 13 को होती है तो यह मुख्यमंत्री के लिए मुफीद है। संयोग देखिए कि आनंदपाल की अंत्येष्टि 13 तारीख को ही हुई। हालांकि यह एक संयोग हो सकता है, मगर टंडन का तीन दिन पहले ही कहना कि अंत्येष्टि 13 को ही होगी, चौंकाने वाला है।

error: Content is protected !!